विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2022

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज 23 जनवरी तक बंद

रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में सभी स्कूल, कॉलेज 23 जनवरी तक बंद
राज्य के सभी जिलों में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी है. 
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी स्कूल और कॉलेजों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया है. रविवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath)  ने कोरोना वायरस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं. '' उन्होंने कहा कि सभी जिलों में रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी है, इसे सख्ती से लागू किया जाए. स्‍कूल कालेज 23 जनवरी तक बंद रखने की सूचना अपर मुख्‍य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने रविवार को ट्वीट के जरिये भी साझा की.

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 4,228 नए मामले, एक मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या वर्तमान में एक लाख तीन हजार 474 हो गई है. इनमें मात्र 1096 लोग ही अस्पताल में अपना उपचार करा रहे हैं. बयान में कहा गया कि यह संक्रमण वायरल फीवर की तरह है, अतः इससे डरने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी एहतियात अवश्य बरते जाएं.

यूपी में सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, नाइट कर्फ्यू का वक्त बढ़ा, शादियों में सीमित होंगे मेहमान

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में 16 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने के पूर्व में ही निर्देश दिये गये थे जिसे रविवार को और बढ़ाते हुए 23 जनवरी तक बंद रखने को कहा गया है.

देस की बात : यूपी में कोरोना उछाल मार रहा, नेता चुनावी भविष्य तलाश रहे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com