विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2017

इरमा तूफान से मची तबाही के बाद सभी भारतीय सुरक्षित : सुषमा स्वराज

चार देशों में भारतीय दूतावास प्रभावित भारतीयों को सहायता प्रदान कर रहे

इरमा तूफान से मची तबाही के बाद सभी भारतीय सुरक्षित : सुषमा स्वराज
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इरमा तूफान में सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की जानकारी दी है.
  • सुषमा ने ट्वीट करके भारतीयों की सलामती की जानकारी दी
  • कहा- दूतावासों ने भारतीय नागरिकों के सुरक्षित होने की खबर दी
  • भारतीयों के लिए इमरर्जेंसी टेलीफोन नंबर जारी किए गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को बताया कि कराकस, हवाना, जॉर्जटाउन और पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय दूतावासों ने वहां मौजूद सभी भारतीयों के सुरक्षित होने की खबर दी है. तूफान इरमा ने कैरेबियाई द्वीपों और उसके आसपास के इलाकों में भारी तबाही मचाई है.

कैरेबियाई द्वीपों पर तूफान के कारण कम से कम 19 लोग मारे गए हैं और हजारों घर तहस-नहस हो गए हैं. तूफान कल ही क्यूबा के कामुई आर्किपिलाजो पहुंचा था.

यह भी पढ़ें : भीषण अटलांटिक तूफान 'इरमा' ने कैरिबियाई द्वीप सेंट मार्टिन में मचाई भारी तबाही

सुषमा ने ट्वीट किया, ‘‘तूफान इरमा -- कराकस (वेनेजुएला की राजधानी), हवाना (क्यूबा की राजधानी), जॉर्जटाउन (केमैन द्वीप) और पोर्ट ऑफ स्पेन (त्रिनिदाद एवं टोबैगो) में हमारे दूतावासों ने वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों के सुरक्षित होने की खबर दी है.’’ इससे पहले विदेश मंत्रालय ने कहा था कि भीषण तूफान इरमा से मची तबाही के मद्देनजर वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अमेरिका, वेनेजुएला, फ्रांस तथा नीदरलैंड में रह रहे भारतीय समुदाय के लोगों के संपर्क में है.

VIDEO : वरदा तूफान का कहर

मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि चार देशों में भारतीय दूतावास प्रभावित भारतीयों को सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय सरकारी अधिकारियों के संपर्क में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारतीयों के लिए आपात स्थिति में संपर्क के उद्देश्य से टेलीफोन नंबर भी ट्वीट किए जो इस प्रकार हैं : भारतीय दूतावास, वेनेजुएला (+584241951854 / 4142214721 ), नीदरलैंड ( +31247247247 ), फ्रांस (0800000971 ).
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com