विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2021

Aligarh: मूंग की बंपर पैदावार के बाद भी किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी, नहीं मिल रहा MSP का फायदा

उत्तर प्रदेश में मूंग की फसल तो अच्छी हुई है लेकिन मूंग की खेती करने वाले किसानों के चेहरे पर मायूसी छाई है. किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य का कोई फायदा नहीं मिल रहा है.

Aligarh: मूंग की बंपर पैदावार के बाद भी किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी, नहीं मिल रहा MSP का फायदा
उत्तर प्रदेश में मूंग दाल के किसानों को नहीं मिल रहा MSP का फायदा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अलीगढ़:

सरकार फसलों पर समर्थन मूल्य बढ़ाने का ऐलान जोरशोर से करती है लेकिन ये घोषणाएं जमीन पर हवाहवाई साबित होती दिख रही हैं. दालों के फुटकर दामों में बढ़ोत्तरी के बावजूद उत्तर प्रदेश में मूंग की दाल के लिए खरीद केंद्र ही नहीं खुला है. उत्तर प्रदेश के किसानों को हजारों रुपए का घाटा लग रहा है. इसकी जीती जागती तस्वीर अलीगढ़ के टप्पल में सामने आई है. आगरा से सटा ये इलाका मूंग की खेती के लिए मशहूर है. अलीगढ़ के वैन गांव के किसान 20 दिन पहले तक दो कारणों से बहुत खुश थे, पहला कि इस साल मूंग की पैदावर अच्छी हुई है और दूसरा सरकार ने मूंग की दाल का समर्थन मूल्य 7040 से बढ़ाकर 7196 कर दिया है. लेकिन, असलियत में मूंग की फसल समर्थन मूल्य से बहुत कम यानि 5000-6000 रुपए कुंतल में बिक रही है.

झारखंड : जज उत्तम आनंद मर्डर केस की CBI करेगी जांच, CM हेमंत सोरेन ने दिए आदेश

अलीगढ़ की बात करें तो, यहां में मूंग खरीदने के लिए एक भी सरकारी खरीद केंद्र नहीं है. आढ़ती समर्थन मूल्य से कम दाम पर किसानों की मूंग खरीद रहे हैं. किसान जयवीर ने 15 दिन पहले ही अपना 50 कुंतल मूंग एक आढ़ती को 5200 रुपए में बेचा है. अब तीन कुंतल मूंग वे फिर बेचना चाह रहे हैं. इसके लिए जब उन्होंने आढ़ती से बात की तो आढ़ती ने उन्हें 6000 रुपए कीमत बताई. जयवीर ने जब पिछले सौदे की बात को आढ़ती ने कहा कि अब दाम यही है.

बता दें कि मूंग की फसल किसान ज्यादा देर तक रख नहीं सकते. किसानों को मूंग बेचकर धान की फसल में लागत लगानी होती है. वहीं, बारिश के मौसस में मूंग में कीड़े लगने की संभावना ज्यादा होती है. यही कारण है कि किसानों को मूंग की फसल जल्द से जल्द बेचनी होती है.

Covid-19: 46 जिलों में 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी रेट, केंद्र ने जारी की चेतावनी

गौर करने वाली बात यह है कि बीते एक साल में मूंग की दाल के दाम में 110 रुपए से 120-130 रुपए, यानि 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. दाम को कम करने के लिए दालों का आयात तक करना पड़ रहा है. इसके बावजूद पूरे उत्तर प्रदेश में दाल की खरीद के लिए एक भी बिक्री केंद्र नहीं है. नेफेड के डायरेक्टर अशोक ठाकुर कहते हैं कि मध्यप्रदेश में ही मूंग की सरकारी खरीद हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com