बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इस क्षण को ताउम्र याद रखना चाहेंगे। आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के दौरान शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मजाक में उनके बेटे आरव के कान खींचे। फ्लीट रिव्यू में बतौर सेलेब्रिटी अक्षय भी शामिल हुए थे। इसमें 50 देशों के करीब 100 जंगी जहाजों ने भाग लिया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी इसमें शामिल हुए थे। फिल्म 'एयर लिफ्ट' के कारण इस समय चर्चा में बने अक्की ने इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। गौरतलब है कि अक्षय के बेटे आरव 13 साल के हैं।
Proud moment in a father's life, when the Prime Minister pulls your son's ear in jest & calls him a good boy ;) pic.twitter.com/0NWRyDtWh6
— Ranjit Katiyal (@akshaykumar) February 6, 2016
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी इसमें शामिल हुए थे। फिल्म 'एयर लिफ्ट' के कारण इस समय चर्चा में बने अक्की ने इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। गौरतलब है कि अक्षय के बेटे आरव 13 साल के हैं।
When a picture is truly worth a thousand words.. #BigMoment https://t.co/WCXzdlaK52
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) February 6, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अक्षय कुमार, फ्लीट रिव्यू, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, अारव, Akshay Kumar, PM, Narendra Modi, Fleet Review