विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 19, 2023

"अच्छा होता BJP पुराने संसद में एक रूम बनवा देती..." : 95 लोकसभा सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव का तंज

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, "लोग जानना चाहते हैं... जब सांसदों को निलंबित किया जाना था, तो नए संसद भवन की जरूरत क्या थी? बेहतर होता कि बीजेपी ने पुरानी संसद में दो-तीन लोगों के लिए एक नया कमरा बनाया होता."

Read Time: 5 mins
"अच्छा होता BJP पुराने संसद में एक रूम बनवा देती..." : 95 लोकसभा सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव का तंज
नई दिल्ली:

संसद की सुरक्षा में सेंधमारी (Parliament Security Breach) मामले को लेकर लोकसभा और राज्यसभा में लगातार पांचवें दिन हंगामा हुआ. इसके बाद लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. लोकसभा में अब तक 95 सांसद सस्पेंड हुए हैं, जबकि राज्यसभा में 46 सांसद सस्पेंड (Suspended Members of Parliament) हो चुके हैं. इस तरह कुल मिलाकर 141 सांसद सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवाल भी हटा दिए गए हैं. ये सवाल निलंबित सांसदों की तरफ से पूछे गए थे. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस पूरे मामले को लेकर सत्ताधारी बीजेपी पर तंज कसे हैं.

संसद सत्र : लोकसभा से आज विपक्ष के 49 सांसद निलंबित, शीत सत्र में अब तक 141 सांसद हो चुके हैं सस्पेंड

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को इतने बड़े संसद भवन पर इतना खर्चा करने की जरूरत नहीं थी.
कुछ अनुमानों के अनुसार नए संसद भवन के निर्माण में 1000 करोड़ से ज्यादा की लागत आई है. 14 दिसंबर से अब तक लोकसभा में एक-तिहाई विपक्षी सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. सपा से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और एसटी हसन को भी सस्पेंड किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, "लोग जानना चाहते हैं... जब सांसदों को निलंबित किया जाना था, तो नए संसद भवन की जरूरत क्या थी? बेहतर होता कि बीजेपी ने पुरानी संसद में दो-तीन लोगों के लिए एक नया कमरा बनाया होता."

नई संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सितंबर में किया था. संसद में लोकसभा और राज्यसभा के 1200 से सांसद बैठ सकते हैं. संसद भवन में सभी सांसदों और उनके स्टाफ के लिए बड़े ऑफिस बनाए गए हैं. ये ऑफिस हाईटेक सुविधाओं से लैस है. लोकसभा में 888 सीटें और राज्यसभा में 384 सीटें हैं. संसद भवन का उद्घाटन करते समय प्रधानमंत्री मोदी ने इसके "समावेशी माहौल" और "भारत के लोकतंत्र की शक्ति" की सराहना की थी.

"पहली बार तख्ती लेकर गया था...": लोकसभा में सस्पेंशन से पहले ही शशि थरूर ने कर दी थी भविष्यवाणी

हालांकि, अखिलेश यादव ने कहा, "...इस सरकार में न तो किसी को सवाल पूछने की अनुमति है और न ही किसी चर्चा की अनुमति है... निर्णय सिर्फ कुछ लोगों द्वारा लिए जाते हैं."

किस पार्टी के कितने सांसद सस्पेंड?
-कुल 141 सांसदों के सस्पेंशन के बाद लोकसभा में विपक्ष के 102, राज्यसभा में विपक्ष के 94 सांसद बचे हैं.
-सस्पेंड हुए 141 सांसदों में कांग्रेस के 57 सांसद हैं. इनमें 40 लोकसभा से और 17 राज्यसभा से सांसद हैं.
-एनसीपी के 4 सांसद सस्पेंड हुए हैं. इनमें 3 लोकसभा से और एक सांसद राज्यसभा से है.
-डीएमके के 21 सांसदों को निलंबित किया गया है. इनमें से 16 लोकसभा सांसद हैं और 5 राज्यसभा सांसद हैं. 
-सीपीआई-एम के 5 सांसदों का सस्पेंशन हुआ है. 2 सांसद लोकसभा से हैं और 3 राज्यसभा से सांसद हैं. -सीपीआई के 3 सांसदों का निलंबन हुआ है. इनमें एक लोकसभा से और 2 राज्यसभा से हैं.
-जेडीयू के 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया है. इनमें से 11 लोकसभा सांसद हैं और 3 राज्यसभा सांसद हैं.
-नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 सांसद सस्पेंड हुए. दोनों सांसद लोकसभा से हैं.
-तृणमूल कांग्रेस के 21 सांसदों पर निलंबन की कार्यवाही हुई है. इनमें से 13 लोकसभा से और राज्यसभा से 8 सांसद हैं
- सपा के 4 सांसदों को निलंबित किया गया है. 2 लोकसभा सांसद हैं और 2 राज्यसभा सांसद हैं.
- बसपा के एक लोकसभा सांसद को सस्पेंड किया गया है.
-आरजेडी के 2 राज्यसभा सांसद निलंबित किए गए हैं.
- इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के 3 लोकसभा सांसदों पर भी सस्पेंशन की कार्यवाही हुई है. 
-आम आदमी पार्टी के एक लोकसभा सांसद), केरला कांग्रेस का एक राज्यसभा सांसद, झामुमो के एक राज्यसभा सांसद को भी सस्पेंड किया गया है. 
-वीसीके के एक लोकसभा सांसद और आरएसपी के एक लोकसभा सांसद भी निलंबित हुए हैं.

लोकसभा में दो-तिहाई विपक्षी सांसद सस्पेंड, गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किए 3 क्रिमिनल लॉ बिल

"उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की निंदा करता हूं..": कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
NEET रिटेस्ट की इनसाइड स्टोरी: 813 में 60% छात्र लाए ज्यादा नंबर, पर ग्रेस मार्क्स वाले स्कोर को नहीं छोड़ पाए पीछे
"अच्छा होता BJP पुराने संसद में एक रूम बनवा देती..." : 95 लोकसभा सांसदों के निलंबन पर अखिलेश यादव का तंज
"दिल्ली डूब रही है, धन्यवाद...": राजधानी में जलजमाव पर BJP ने AAP पर साधा निशाना
Next Article
"दिल्ली डूब रही है, धन्यवाद...": राजधानी में जलजमाव पर BJP ने AAP पर साधा निशाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;