विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 19, 2023

"उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की निंदा करता हूं..": कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री

कुल 141 सांसदों के सस्पेंशन के बाद लोकसभा में विपक्ष के 102, राज्यसभा में विपक्ष के 94 सांसद बचे हैं. सस्पेंड हुए 141 सांसदों में कांग्रेस के 57 सांसद हैं. इनमें 40 लोकसभा से और 17 राज्यसभा से सांसद हैं.

Read Time: 5 mins
"उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की निंदा करता हूं..": कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री
INDI गठबंधन वैसे भी एक भ्रमणशील पार्टी है, अलग-अलग शहरों में नाटक करते हैं: प्रहलाद जोशी
नई दिल्ली:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया. जिसके साथ ही सत्र में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है, जो निलंबन के मामले में अब तक की सबसे अधिक संख्या है. वहीं इस मुद्दे पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी का बयान आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि विपक्षी सदस्यों को माफी मांगना चाहिए.

प्रह्लाद जोशी ने कहा, "कल्याण बनर्जी, राहुल गांधी और उनके दोस्तों द्वारा किए गए ड्रामे और उपराष्ट्रपति का जो मिमिक्री किया है उसकी मैं निंदा करता हूं. INDI गठबंधन वैसे भी एक भ्रमणशील पार्टी है, वे अलग-अलग शहरों में नाटक करते हैं. लेकिन अब उन्होंने ड्रामा टॉकीज़ में मिमिक्री शुरू कर दी है... इससे पहले भी उनका रवैया देखिए - उन्होंने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति के बारे में गलत टिप्पणियां की थीं.

प्रह्लाद जोशी ने आगे कहा कि राहुल गांधी क्या कह रहे है, क्या बेरोजगारी की वजह से युवा ऐसा किए. आप समर्थन कर रहे हैं, ऐसे मामलों को... ये चर्चा से भागना चाहते है. जांच पूरी होगी तब जवाब दिलवा देंगे. 

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि आज जो कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी ने मिलकर मिमिक्री किया है. उसकी कड़ी निन्दा करता हूं. जाट समाज का अपमान कर रहे थे, किसान का अपमान कर रहे थे. देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा का अपमान इन लोगों ने किया है. इससे पहले इंडिया गठबंधन के सदस्यों ने राष्ट्रपति जी का भी अपमान किया था. जो आदिवासी समाज से आतीं हैं. हम कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी से माफी मांगने की मांग करता हूं. क्योंकि खरगे जी समझदार है.

कानून मंत्री ने आगे कहा कि राहुल गांधी से हम माफी मांगने को कहेंगे. क्योंकि जिसके पास सेंस ही नहीं है, उससे हम क्या उम्मीद कर सकते हैं. संसद में हुई सुरक्षा की घटना पर राहुल गांधी का बयान आया था कि ऐसा बेरोजगारी की वजह से हुआ है. इससे बड़ा मूर्खतापूर्ण बयान क्या हो सकता है. राहुल गांधी के बयान का अर्थ क्या निकलता है, इसका मतलब संसद में उस दिन जो कुछ भी हुआ उसका राहुल गांधी समर्थन करते हैं.

वहीं सूत्रों के अनुसार विपक्ष के नेताओ ने संसदीय कार्य मंत्री से मिलकर अनुरोध किया कि उनकों जल्द से जल्द निलंबित किया जाए.

किस पार्टी के कितने सांसद सस्पेंड?

  • कुल 141 सांसदों के सस्पेंशन के बाद लोकसभा में विपक्ष के 102, राज्यसभा में विपक्ष के 94 सांसद बचे हैं.
  • सस्पेंड हुए 141 सांसदों में कांग्रेस के 57 सांसद हैं. इनमें 40 लोकसभा से और 17 राज्यसभा से सांसद हैं.
  • एनसीपी के 4 सांसद सस्पेंड हुए हैं. इनमें 3 लोकसभा से और एक सांसद राज्यसभा से है.
  • डीएमके के 21 सांसदों को निलंबित किया गया है. इनमें से 16 लोकसभा सांसद हैं और 5 राज्यसभा सांसद हैं. 
  • सीपीआई-एम के 5 सांसदों का सस्पेंशन हुआ है. 2 सांसद लोकसभा से हैं और 3 राज्यसभा से सांसद हैं.
  • सीपीआई के 3 सांसदों का निलंबन हुआ है. इनमें एक लोकसभा से और 2 राज्यसभा से हैं.
  • जेडीयू के 14 सांसदों को सस्पेंड किया गया है. इनमें से 11 लोकसभा सांसद हैं और 3 राज्यसभा सांसद हैं.
  • नेशनल कॉन्फ्रेंस के 2 सांसद सस्पेंड हुए. दोनों सांसद लोकसभा से हैं.
  • तृणमूल कांग्रेस के 21 सांसदों पर निलंबन की कार्यवाही हुई है. इनमें से 13 लोकसभा से और राज्यसभा से 8 सांसद हैं
  • सपा के 4 सांसदों को निलंबित किया गया है. 2 लोकसभा सांसद हैं और 2 राज्यसभा सांसद हैं.
  • बसपा के एक लोकसभा सांसद को सस्पेंड किया गया है.
  • आरजेडी के 2 राज्यसभा सांसद निलंबित किए गए हैं.
  • इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के 3 लोकसभा सांसदों पर भी सस्पेंशन की कार्यवाही हुई है. 
  • आम आदमी पार्टी के एक लोकसभा सांसद), केरला कांग्रेस का एक राज्यसभा सांसद, झामुमो के एक राज्यसभा सांसद को भी सस्पेंड किया गया है. 
  • वीसीके के एक लोकसभा सांसद और आरएसपी के एक लोकसभा सांसद भी निलंबित हुए हैं.

ये भी पढ़ें- "ये सबसे निचला स्तर..." : संसद में TMC सांसद के नकल उतारने पर जगदीप धनखड़ ने जताई कड़ी आपत्ति

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिल्ली-NCR में जमकर बरस रहे बदरा, रातभर भीगी राजधानी, अगले कुछ दिनों तक भी राहत नहीं
"उपराष्ट्रपति की मिमिक्री की निंदा करता हूं..": कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी पर बरसे केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री
लोनावला में पिकनिक के लिए गया 7 लोगों का परिवार झरने में बहा, VIDEO देख सिहर जाएंगे कैसे अंतिम क्षणों तक वे जूझते रहे
Next Article
लोनावला में पिकनिक के लिए गया 7 लोगों का परिवार झरने में बहा, VIDEO देख सिहर जाएंगे कैसे अंतिम क्षणों तक वे जूझते रहे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;