विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2024

गठबंधन 2022 में था, अब नहीं है : पल्लवी पटेल के तीन उम्मीदवारों के ऐलान पर अखिलेश यादव

अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने बुधवार को फूलपुर, कौशांबी समेत तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वो इंडिया गठबंधन के साथ हैं.

गठबंधन 2022 में था, अब नहीं है : पल्लवी पटेल के तीन उम्मीदवारों के ऐलान पर अखिलेश यादव
नई दिल्ली:

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन तोड़ने का ऐलान कर दिया है. गुरुवार को हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा ति 2022 में अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन था लेकिन 2024 में हमारा कोई गठबंधन नहीं है. 

अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने बुधवार को फूलपुर, कौशांबी समेत तीन लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि वो इंडिया गठबंधन के साथ हैं, ये उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के ही हैं. हालांकि, गुरुवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने स्पष्ट रूप से पुष्टि कर दी है कि ये गठबंधन 2022 के लिए था, अब कोई गठबंधन नहीं है.

भाजपा ने अखिलेश पर साधा निशाना

सपा से अपना दल (के) का गठबंधन टूटने पर भाजपा ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर तंज किया है. भाजपा ने कहा है कि अखिलेश जिनके साथ रहे हैं, उनको धोखा दिया है. अखिलेश यादव को राजनीति विरासत में मिली है. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तंज कसते हुए कहा है कि अखिलेश यादव अपने साथियों को खोते जा रहे हैं.

INDIA गठबंधन को झटका

देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से INDIA गठबंधन को यूपी में बड़ा झटका लगा है. पल्लवी पटेल की अपना दल (कमेरावादी) ने बुधवार को फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. हालांकि, समाजवादी पार्टी की कोई सहमति नहीं है. पल्लवी पटेल का कहना है को ये तीनों उम्मीदवार इंडिया गठबंधन के हैं. 

इसे भी पढ़ें- पल्लवी पटेल ने अखिलेश को दिया झटका, पर 'INDIA' नहीं छोड़ा, तीन सीटों पर अकेले लड़ने का किया ऐलान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
मुंबई: चेंबूर के एक घर में लगी आग, परिवार के 7 लोगों की मौत
गठबंधन 2022 में था, अब नहीं है : पल्लवी पटेल के तीन उम्मीदवारों के ऐलान पर अखिलेश यादव
कैसे थे वर्धमान ग्रुप के मालिक को भेजे गए फर्जी दस्तावेज, देखते ही खा जाएंगे धोखा, ये रही लिस्ट
Next Article
कैसे थे वर्धमान ग्रुप के मालिक को भेजे गए फर्जी दस्तावेज, देखते ही खा जाएंगे धोखा, ये रही लिस्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com