विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2019

अकाली दल MLA ने दिल्ली में औरंगजेब लेन के नामपट्ट पर पोती कालिख, बताया 'हत्यारा'

लुटियन दिल्ली स्थित औरंगजेब लेन के नामपट्ट पर कालिख पोत दी गई और नामपट्टों व पाठ्यपुस्तकों से मुगल शासक का नाम हटाने की मांग की.

अकाली दल MLA ने दिल्ली में औरंगजेब लेन के नामपट्ट पर पोती कालिख, बताया 'हत्यारा'
सिरसा ने कहा कि औरंगजेब एक ‘हत्यारा’ था.
नई दिल्ली:

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) सदस्यों के साथ लुटियन दिल्ली स्थित औरंगजेब लेन के नामपट्ट पर कालिख पोत दी और नामपट्टों व पाठ्यपुस्तकों से मुगल शासक का नाम हटाने की मांग की. सिरसा ने कहा कि औरंगजेब एक ‘हत्यारा' था जिसने गुरु तेग बहादुर की हत्या की और गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों को प्रताड़ित किया. सिरसा ने अपने कृत्य को उचित ठहराते हुए कहा, ‘गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के दिन लोगों को औरंगजेब के खूनी अतीत की याद दिलाने की जरूरत है.' 

डीएसजीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्यों को सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी सड़क का नाम औरंगजेब के नाम पर नहीं हो और उसके बारे में स्कूल और कालेजों में नहीं पढ़ाया जाए.     उन्होंने कहा, ‘यह चौंकाने वाली बात है कि सिख गुरुओं पर अत्याचारों के बावजूद औरंगजेब का महिमामंडन किया गया. इस पर संसद में चर्चा होनी चाहिए कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.' 

शाहजहां के लिए जान देने वाले दो राजपूत योद्धाओं के वंशज बने विधायक लेकिन बेईमानी से परेशान होकर छोड़ दी राजनीति

साथ ही सिरसा ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद योजनाबद्ध तरीके से मुगल शासक का महिमामंडन किया गया. मुगल शासक के नाम पर न केवल सड़कों के नाम रखे गए बल्कि उसके बारे में स्कूल और कालेजों में भी पढ़ाया जाता है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com