महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार की विमान हादसे में मौत पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, राजनीति में स्पष्ट बोलने की कीमत चुकानी होती है, पता नहीं अजीत पवार को कितनी चुकानी पड़ी होगी. राज ठाकरे ने ट्वीट कर ये बात कही है. अजित पवार और मेरा राजनीति में प्रवेश लगभग एक ही समय का है, हालांकि हमारा परिचय काफी बाद में हुआ। लेकिन राजनीति के प्रति अगाध प्रेम के इसी एक गुण के बल पर अजित पवार ने महाराष्ट्र की राजनीति में बहुत बड़ी छलांग लगाई। भले ही अजित पवार, पवार साहब (शरद पवार) के मार्गदर्शन में तैयार हुए नेता हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी एक स्वतंत्र पहचान बनाई और इस पहचान को महाराष्ट्र के कोने-कोने में स्थापित किया.
राज ठाकरे ने लिखा, 1990 के दशक में महाराष्ट्र में शहरीकरण तेज हुआ. ग्रामीण इलाके शहरों में बदलने लगे थे, फिर भी वहां की राजनीति का मिजाज ग्रामीण ही बना रहा, भले ही वहां की समस्याओं की शक्ल धीरे-धीरे शहरों में तब्दील हो रही थी. राजनीति के इस बदलते मिजाज का पूरा अनुमान लगाना और उसे बेहतरीन तरीके से कैसे संभालना है, इसका कौशल अजित पवार के पास था. पिंपरी चिंचवड और बारामती इसके दो बेहतरीन उदाहरण हैं. चाहे पिंपरी-चिंचवड हो या बारामती, अजित दादा ने इन क्षेत्रों का कायाकल्प कर दिया है, इस बात को उनके राजनीतिक विरोधी भी स्वीकार करेंगे.
माझे मित्र आणि राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचं निधन झालं. महाराष्ट्राच्या राजकारणाने एक उमदा नेता गमावला.
— Raj Thackeray (@RajThackeray) January 28, 2026
अजित पवार यांचा आणि माझा राजकारणातला प्रवेश हा काहीसा एकाच काळातील, अर्थात आमचा परिचय हा बराच नंतरचा. पण राजकारणावर कमालीचं प्रेम या एका गुणावर अजित पवारांनी… pic.twitter.com/yIjUC255Af
ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने की जांच की मांग
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के विमान हादसे को लेकर ममता बनर्जी ने भी विशेष जांच की मांग की है. कांग्रेस नेता नितिन राउत ने भी इसकी स्वतंत्र जांच की मांग की है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'यहां लोगों की सुरक्षा का कोई नामोनिशान नहीं है. विपक्षी पार्टियों का क्या हाल होगा, पता नहीं, लेकिन वह (BJP) सरकार के साथ थे. मुझे पता चला है कि वह शरद पवार के साथ फिर से गठबंधन करने की योजना बना रहे थे. हम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच चाहते हैं. हमें किसी भी एजेंसी पर भरोसा नहीं है.' कांग्रेस नेता नितिन राउत ने भी घटना के पीछे साजिश की आशंका जताई है. उन्होंने इस हादसे की गहन जांच की मांग की है.
Kolkata, West Bengal: CM Mamata Banerjee says, "I don't know if the DGCA has been cancelled. We can find out and let you know. We don't say anything that we don't know. DGCA should be properly monitored. There have been a lot of incidents. Enough is enough." pic.twitter.com/GzuzgOfIuT
— IANS (@ians_india) January 28, 2026
Ajit Pawar Plane Crash LIVE Updates: बारामती में विमान हादसे वाली जगह जांच करने पहुंची फोरेंसिक टीम
नितिन राउत ने कहा है कि ये अजित परिवार का ये विमान हादसा नहीं है. ये अजित पवार को मारने की साजिश हो सकती है. इसकी गहन जांच होनी चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से इस मामले की साजिश के एंगल से जांच की मांग की है. कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, जब राज्य में महा विकास अघाड़ी सरकार थी, तब उनके साथ काम का अवसर मिला था. पूरा महाराष्ट्र अजित दादा की कार्यशैली से वाकिफ है. इस विमान हादसे की गहराई से जांच कराई जानी जरूरी है.
ये भी पढ़ें- कौन हैं सह पायलट शांभवी पाठक, अजित पवार के साथ बारामती प्लेन क्रैश में गंवाई जान
निष्पक्षता से जांच हो- अखिलेश
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी घटना की गहराई से जांच की मांग की है. ममता बनर्जी की मांग पर अखिलेश यादव ने कहा, स्वाभाविक है. वो महाराष्ट्र के बड़े नेता रहे हैं. डिप्टी सीएम रहे हैं. ऐसे में ऐसी घटना हो जाएं, किसी वीआईपी के साथ ऐसी घटना हो. लिहाजा निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं