विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2022

शीतकालीन सत्र में घरेलू मार्गों पर हर सप्ताह 21,941 उड़ानें संचालित करेंगी विमानन कंपनियां

नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ''आगामी शीतकालीन सत्र 2022 में 105 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 21,941 प्रस्थान को मंजूरी दी गई है.'' इन 105 हवाई अड्डों में देवघर, शिमला और राउरकेला शामिल हैं। ये नये हवाई अड्डे हैं.’’

शीतकालीन सत्र में घरेलू मार्गों पर हर सप्ताह 21,941 उड़ानें संचालित करेंगी विमानन कंपनियां
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

अनुसूचित विमानन कंपनियां 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र में घरेलू मार्गों पर हर सप्ताह 21,941 उड़ानें संचालित करेंगी. साप्ताहिक उड़ानों की यह संख्या पिछले शीतकालीन सत्र में संचालित प्रति सप्ताह 22,287 उड़ानों की तुलना में 1.55 प्रतिशत कम हैं. शीतकालीन कार्यक्रम 30 अक्टूबर 2022 से 25 मार्च 2023 तक प्रभावी रहेगा.

नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ''आगामी शीतकालीन सत्र 2022 में 105 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 21,941 प्रस्थान को मंजूरी दी गई है.'' इन 105 हवाई अड्डों में देवघर, शिमला और राउरकेला शामिल हैं। ये नये हवाई अड्डे हैं.''

कुल 21,941 उड़ानों में इंडिगो की 10,085 और स्पाइसजेट की 3,193 उड़ानें हैं. इसके अलावा एयर इंडिया की 1990, विस्तार की 1941, एयर एशिया की 1462, गो एयर की 1390, एलायंस एयर की 1034, आकाश एयर की 479, फ्लाई बिग की 214 और स्टार एयर की 153 उड़ानें हैं.

ये भी पढ़ें:- 
अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुए सेना के चॉपर का मिला मलबा, दो शव भी बरामद
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने अयोग्य घोषित किया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अरुणाचल में सेना के हेलीकॉप्टर दुर्घटना का वीडियो किया साझा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com