विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

हवाई यात्रा @ 799 रुपये : एयरएशिया लाई धमाकेदार ऑफर

हवाई यात्रा @ 799 रुपये :  एयरएशिया लाई धमाकेदार ऑफर
नई दिल्ली: अगर आप कहीं आने-जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपको जरूर खुश कर देगी। बजट एयरलाइन्स कही जाने वाले एयरएशिया ने सोमवार को बिग सेल नाम से अपना प्रमोशनल ऑफर लॉन्च कर दिया। इसके तहत आप 799 रुपये की कीमत से शुरू हो जाने रही हवाई टिकट खऱीद सकेंगे। अच्छी बात यह है कि इस कीमत में सभी प्रकार के कर आदि भी शामिल हैं।

एयरएशिया के इस ऑफर की मियाद 28 जून को खत्म हो रही है।

अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो बता दें कि यह फरवरी 15, 2016 से लेकर अगस्त 31, 2016 के समय की यात्राओं के लिए है। इस ऑफर के तहत, बेंगलुरु से कोच्चि तक का किराया 799 रुपये से शुरू है जबकि बेंगलुरु-पुणे, बेंगलुरु-गोवा और बेंगलुरु- विशाखापत्तनम का किराया 999 रुपये से शुरू है। इसी ऑफर के तहत, बेंगलुरु से लेकर जयपुर तक का किराया 1500 रुपये से शुरू और बेंगलुरु से लेकर चंडीगढ़ तक का किराया 1700 रुपये और बेंगलुरु से नई दिल्ली का किराया 1999 रुपये है।

और भी ला चुके हैं प्रमोशनल ऑफर्स...

इस बीच कई एयरलाइन्स ने यात्रियों को लुभाने के लिए इस तरह के प्रमोशनल ऑफर पेश किए हैं। हाल ही में एयर इंडिया ने प्रमोशनल स्कीम पेश की थी, जिसमें किराया 1777 से शुरू था। वह भी उसके 66 डेस्टिनेशन्स के लिए, लेकिन केवल घरेलू उड़ानों के लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर एशिया, सस्ती हवाई टिकट, हवाई टिकट, Air Asia, Cheap Air Tickets, Air Ticcket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com