कोच्चि हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

प्रवक्ता ने बताया कि रात आठ बजकर 36 मिनट पर आपातकाल के आदेश को वापस ले लिया गया और हवाई परिचालन को सामान्य घोषित कर दिया गया.

कोच्चि हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरा एअर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोच्चि:

एअर इंडिया एक्सप्रेस की शारजाह से आ रही उड़ान को यहां कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को आपात स्थिति में उतराना पड़ा. शक है कि विमान के ‘हाइड्रोलिक' ने काम करना बंद कर दिया था.

कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटिड (सीआईएएल) के एक प्रवक्ता ने बताया कि रात आठ बजकर चार मिनट पर हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया और विमान रात आठ बजकर 26 मिनट पर सुरक्षित रूप से उतर गया.

उन्होंने कहा कि किसी भी रनवे को अवरूद्ध नहीं किया गया और न ही किसी भी उड़ान का मार्ग बदला गया. प्रवक्ता ने बताया कि रात आठ बजकर 36 मिनट पर आपातकाल के आदेश को वापस ले लिया गया और हवाई परिचालन को सामान्य घोषित कर दिया गया. सीआईएएल ने कहा कि विमान में सवार सभी 193 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सुरक्षित हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

यह भी पढ़ें -
-- Adani Group ने Hindenburg के आरोपों का किया खंडन, इसे "भारत पर हमला" बताया
-- ओडिशा के मंत्री की हत्या करने वाला एएसआई था मानसिक रोगी, मनोचिकित्सक ने किया खुलासा



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)