विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2022

राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत

बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "यह भारतीय वायुसेना का विमान था, जो बायटू के भीमदा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया."

नई दिल्ली:

राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो पायलट की मौत हो गई.  घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया. वायु सेना ने एक बयान में कहा कि, "भारतीय वायुसेना का एक ट्विन सीटर मिग-21 ट्रेनर विमान आज शाम राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था. रात करीब 9:10 बजे बाड़मेर के पास विमान दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसमें दोनों पायलटों को गंभीर चोटें आईं."

इसमें आगे कहा गया, "भारतीय वायुसेना को जान गंवाने का गहरा अफसोस है और शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है."

बयान में कहा गया है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है.

वायु सेना के अनुसार, मिग-21 सोवियत काल का एकल इंजन वाला मल्टीरोल लड़ाकू/जमीन पर हमला करने वाला विमान है, जो इसके बेड़े की रीढ़ है.

इसे पहली बार 1960 के दशक में भारत-चीन युद्ध के तुरंत बाद भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था और 2006 में मिग-21 बाइसन संस्करण में अपग्रेड किया गया था.

अपग्रेड में शक्तिशाली मल्टी-मोड रडार, बेहतर एवियोनिक्स और संचार प्रणाली शामिल हैं. हालांकि ये जेट शुरू में केवल 'गूंगा बम' ले जा सकते थे, लेकिन अब वे निर्देशित हथियारों की एक विस्तृत श्रृंखला को परिवहन करने में सक्षम हैं.
 

बाड़मेर के जिला कलेक्टर लोक बंधु ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "यह भारतीय वायुसेना का विमान था, जो बायटू के भीमदा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CBI को दो टूक से लेकर केजरीवाल को हिदायत देने तक...सुनवाई के दौरान जजों की ये टिप्पणी क्या आपने पढ़ी
राजस्थान के बाड़मेर में वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट की मौत
'फेस्टिव सीजन में सभी एयरलाइंस कंपनियों के टिकट प्राइज पर हमारी नजर' : बोले नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू
Next Article
'फेस्टिव सीजन में सभी एयरलाइंस कंपनियों के टिकट प्राइज पर हमारी नजर' : बोले नागरिक उड्डयन मंत्री नायडू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com