विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2023

AIADMK ने औपचारिक रूप से BJP के साथ गठबंधन किया खत्म, NDA से बाहर निकलने का प्रस्ताव पारित

एआइएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने एनडीए के साथ गठबंधन खत्म करने की घोषणा के बाद मुख्यालय पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया.

नई दिल्ली:

एआईएडीएमके (AIADMK) ने NDA गठबंधन छोड़ने का ऐलान कर दिया है. अन्नाद्रमुक ने औपचारिक रूप से भाजपा के साथ गठबंधन तोड़ने की घोषणा की. पार्टी के उप महासचिव केपी मुनुसामी ने कहा कि हमने बीजेपी के साथ गठबंधन और एनडीए से बाहर होने के फैसला किया है.

इस घोषणा के बाद एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय पर पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. पार्टी के जिला सचिवों, सांसदों और विधायकों की बैठक में एनडीए से बाहर निकलने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ था. अन्नाद्रमुक अपने सहयोगियों के साथ चुनाव लड़ेगी.

अन्नाद्रमुक का कहना है कि सभी जिला सचिवों की सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया है.

एआईएडीएमके ने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा नेतृत्व जान-बूझकर अन्नाद्रमुक नेताओं को बदनाम कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com