आगरा धर्मांतरण केस में गिरफ्तार तीनों आरोपी.
- आगरा धर्मांतरण मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान भी शामिल है.
- अब्दुल रहमान ने पूरे देश में भ्रमण कर जिहाद और धर्मांतरण के लिए हजारों साहित्य संग्रहित किए थे.
- आरोपी समूह सिग्नल एप पर सक्रिय था, जिसमें पाकिस्तान के कट्टरपंथी भी शामिल थे और सौ से अधिक लोग जुड़े थे.
Agra Conversion Case: आगरा धर्मांतरण केस में गिरफ्तार आरोपियों के काले कारनामों से जुड़े कई नए खुलासे हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन अस्मिता के तहत अब 14 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. आज जो 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं. जिसमें 2 अब्दुल रहमान को पुत्र हैं. तीसरा जुनैद है जो अब्दुल रहमान के टच में था उसकी गिरफ्तारी हुई है. रोहतक की लड़की का धर्म परिवर्तन जुनैद द्वारा एक जोधपुर के काजी को बुलाकर किया गया था. उस लड़की ने कोर्ट में बयान दिए.
मास्टर माइंड अब्दुल रहमान पूरे देश में करता था भ्रमण
अब्दुल रहमान के घर से जिहाद और धर्मांतरण के संबंध में हजारों की संख्या में साहित्य बरामद हुए थे. वो पूरे देश में भ्रमण करता था. उसने नागालैंड जाने की बात कबूली है. साथ ही नेपाल, भूटान और सिलीगुड़ी भी वो बराबर जाता था. इसके अलावा कश्मीर में भी यात्रा करने की बात कही है.

धर्मांतरण के बाद करवाता था शादी
इन सभी तथ्यों और बैंक डीटेल्स को हम सभी लोग खंगाल रहे है. अब्दुल रहमान के कई ग्रुप थे, जिसमें जो कन्वर्टी थे, उनके अलग से ग्रुप बने हुए थे. जिसके नंबर सैकड़ों की संख्या में थे. उन सभी के हम लोग टच में हैं. धर्मांतरण करवाने के बाद ये शादी करवाता था.
बताया गया कि अब्दुल रहमान का गुरू कलीम सिद्दीकी है, जिसका ATS ने बंद किया था. उसके जेल जाने के बाद उसके सारे कार्यों को यही करता था. उसके बेटे ने भी यही कबूला है. इस गैंग के शिकंजे में फंस कर जयपुर का पीयूष पंवार मुस्लिम बन गया था. जिससे उसके परिवार को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

यह भी पढ़ें - जयपुर का पीयूष कैसे बना मो. अली? बेटे की दाढ़ी वाली फोटो देख बीमार हुई मां
गैंग में शामिल सभी आरोपी हाईली टेकसेवी
वो अलग-अलग जगहों पर किनसे इसकी जांच चल रही है. अब्दुल रहमान मुख्य साजिशकर्ताओं में एक है. इस गैंग में जितने भी यंग लड़के थे. वो टेकसेवी है. काफी बड़ा डाटा मिला है, उसकी जांच चल रही है. ये अलग अलग प्रभावित था. कोई अल हदीस से प्रभावित है कोई देवबंद से प्रभावित है.
सिग्नल पर ग्रुप, जिसमें कई लोग पाकिस्तान के भी
इन्होंने सिग्नल पर ग्रुप बनाया हुआ है. जिससे ये सुरक्षा एजेसिंयों से बच पाएं. सिग्नल पर जो लोग इनके साथ जुड़े थे उनमें काफी लोग पाकिस्तान से थे और कट्टरपंथी विचारधारा से प्रभावित थे. इससे ग्रुप में 100 से ज्यादा लोग शामिल थे जिनसे ये बातें करता है.
कंप्यूटर की 12 से ज्यादा भाषाओं की जानकारी, कोड वर्ड में जानकारी
इनको इस्लाम के बारे में बताता था ,उसमें कन्वर्टी लोग थे. हम कई पीड़ितों तक पहुंच रहे हैं. आरोपी 12 वीं पास है लेकिन टेक सेवी है. कंप्यूटर की 12 से ज्यादा भाषाएं जानता है. कोड वर्ड में बात करते थे. 15 गज के घर में रहमान कुरैशी रहता था.
यूट्यूब से हर महीने 80 हजार की कमाई
लेकिन उसके एक लाख फॉलोअर ते द सुन्नह चैनल में. यूट्यूब से उसके अकाउंट में 80 हजार रुपए आ रहे थे. इनका मानना था कि हमें इस्लाम को बढ़ाना है तभी जिस दिन कयामत होगी हमे शबाब मिलेगा. इसी के तहत ये धर्मांतरण के काम में लगे हुए थे.
आगरा धर्मांतरण मामले में गुजरात ATS ने भी कई खुलासे किए है.
- दरअसल गुजरात ATS को जानकारी मिली थी कि कुछ इंस्टाग्राम अकाउंट जैसे- sharyat_ya_shahadat, f4rdeen_03, _mujahideen1, mujahideen.3 और sefullah_muja_hid313 के ज़रिए नफरत फैलाने वाली सामग्री, जिहादी वीडियो और भारत के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला कंटेंट शेयर किया जा रहा है.
- ATS ने टेक्निकल सर्विलांस और मुखबिरों से जानकारी जुटाकर दिल्ली, नोएडा, मोरसा और अहमदाबाद से चार आरोपियों फरदीन शेख, मोहम्मद फैक, ज़ीशान अली और सैफुल्ला कुरैशी को गिरफ्तार किया.
- जांच में इनके फोन और सोशल मीडिया से ऐसे कई वीडियो और संदेश मिले, जिनमें भारत में 'गज़वा-ए-हिंद' के नाम पर जिहाद छेड़ने की बात कही गई थी.
- एक आरोपी के पास से तलवार भी बरामद हुई और वीडियो मिला जिसमें वो तलवार लहराते हुए "अल्लाह हू अकबर" बोल रहा था. इनके पोस्ट का मकसद युवाओं को हिंसा के लिए उकसाना और देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं के खिलाफ भड़काना था.
- ATS ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए इन चारों के खिलाफ UAPA और भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें - धर्मांतरण के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान ने भी बदला था अपना धर्म, पढ़ें उसकी पूरी क्राइम कुंडली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं