सेना भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी है. खासकर बिहार में युवा केंद्र की नई योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. गुरुवार को प्रदेश के जहानाबाद, नवादा, कैमूर, छपरा, मोतिहारी और सहरसा में प्रदर्शन की खबर सामने आ रही है. वहीं, कई जिलों में रेल के डब्बों में भी आग लगाई गई है. जहानाबाद युवाओं ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में काको मोड़ के समीप आगजनी कर एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी की. इधर, कुछ युवा रेलवे ट्रैक पर धरना दिया, जिससे पटना-गया रेललाइन पर आवागमन बाधित हो गई. नवादा में बीजेपी विधायक अरुणा देवी पर हमला हुआ है तो वहीं गोपालगंज में गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को आग के हवाले किया गया है. जहानाबाद में ट्रैक जाम कर रहे छात्रों ने ट्रेन पर पथराव किया है. इस घटना में कई लोगों को चोटें आईं हैं. पत्थरबाजी जहानाबाद स्टेशन के समीप हुई, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर रेलवे ट्रैक को खाली कराया. इधर नवादा, आरा और सहरसा में भी रेवले स्टेशन और सड़क पर युवाओं का प्रदर्शन जारी है. आरा में युवाओं ने रेलवे स्टेशन पर हुड़दंग मचाया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर उन्हें खदेड़ दिया.
- सहरसा में युवाओं ने ट्रेन रोक विरोध प्रदर्शन किया. दिल्ली जाने वाली क्लोन हमसफर, वैशाली सुपरफास्ट और पटना जाने वाली राजरानी सुपरफास्ट ट्रेन को घंटों से रोककर रखा है. वहीं, कैमूर जिले में युवाओं के प्रदर्शन की खबर आ रही है. जिले के भभुआ रोड स्टेशन पर युवाओं द्वारा ट्रेनों में तोड़फोड़ की जा रही. पथराव के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस के कई शीशे टूट गए हैं. प्रदर्शकारियों द्वारा ट्रेन की बोगी में आग भी लगाई गई है. बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर, बेगूसराय में प्रदर्शन की खबरें सामने आईं थी.
- बिहार के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी युवाओं का प्रदर्शन जारी है. पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर में सैकड़ों की संख्या में युवा सुबह से प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्के बल का प्रयोग कर सबको खदेड़ दिया.
- यूपी के अलीगढ़-ग़ाज़ियाबाद NH-91 के सोमना मोड़ पर प्रदर्शकारियों द्वारा सवारियों से भरी रोडवेज के बस में तोड़फोड़ की गई है. युवा नेशनल हाइवे जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं. एनएच के अलावे पीएसी रामघाट रोड, गभाना थाना इलाके के सोमना और महुआखेड़ा थाने के पीएसी के पास भी प्रदर्शन की खबर आ रही है.
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भी युवाओं का प्रदर्शन जारी है. सैकड़ों की संख्या में युवा सुबर से प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हल्के बल का प्रयोग कर सबको खदेड़ दिया.
- अब तक 28 ट्रेनों के परिचालन प्रभावित हुआ है. इनमें जहानाबाद में पांच, बक्सर में एक, आरा में दो, बरूणा में एक, नवादा में एक, सहरसा में 10, दलसिंहसराय में दो, नारायणपुर में दो, खगड़िया में एक और थानाबिहपुर में तीन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
- हरियाणा के पलवल में पुलिस की 5 गाड़ियों को तोड़कर आग के हवाले कर दिया गया. डीसी रेजिडेंस पर जबरदस्त पथराव किया गया. पुलिस और डीसी रेजिडेंस के कर्मचारी सभी ने भाग कर अपनी जान बचाई. युवा अभी भी उग्र रूप में है और जमकर पथराव कर रहे हैं. पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रशासन ने पलवल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी.
- पलवल में हुई हिंसा में 2 SHO समेत 15 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 3 SHO की सरकारी गाड़ी समेत पुलिस की 5 गाड़ियां आग के हवाले कर दी गईं. हरियाणा पुलिस ने 2 अलग-अलग FIR दर्ज की हैं. इसके साथ ही हाइवे जाम करने के मामले में एक FIR अलग से दर्ज की गई है. जांच के लिए दो SIT का गठन किया गया है. पलवल पुलिस के मुताबिक DC आवास में तैनात गार्ड से 20 गोलियां छीनकर ले गए उपद्रवी. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.
- रेवाड़ी में सड़क जाम कर दी गई. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. रोहतक में विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जिला उपायुक्त ने जिले में अलग-अलग प्रदर्शन धरने को देखते हुए पांच ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं.
- हरियाणा के फरीदाबाद में जिला मैजिस्ट्रेट जितेंद्र यादव ने युवा संगठनों द्वारा आंदोलन के चलते पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के अनुरोध पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में धारा 144 लगा दी गई है. फरिदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में इंटरनेट सेवा सस्पेंड कर दी गई है.
- भाजपा सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को कहा कि इससे युवाओं में और अधिक असंतोष पैदा होगा. उन्होंने सरकार से अपना रुख स्पष्ट करने को कहा है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में, गांधी ने कहा कि युवा आबादी ने सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया में आमूल-चूल परिवर्तन के बारे में उनके साथ अपने प्रश्न और संदेह साझा किए हैं, जिसमें यह भी प्रस्ताव है कि योजना के तहत 75 प्रतिशत रंगरूट चार साल बाद पेंशन के बिना सेवानिवृत्त हो जाएंगे.