Suchana Seth Son Murder News: माइंडफुल एआई लैब (Mindful AI Lab) की CEO सूचना सेठ पर अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप लगे हैं. खबर ने सबको हैरान कर दिया है. पुलिस ने सूचना सेठ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले पर उत्तरी गोवा के पुलिस अधीक्षक निधिन वलसन (Nidhin Valsan, Superintendent of Police, North Goa) ने मंगलवार को कहा कि आरोपी महिला सीईओ सूचना सेठ, जिसने कथित तौर पर गोवा के एक होटल में अपने नाबालिग बेटे की हत्या कर दी थी, वो अदालत के फैसले से नाराज़ थी.. पुलिस ने जानकारी दी कि तालाक होने के बाद कोर्ट ने पति को बेटे से मिलने का आदेश दिया था. इस वजह से वो नाखुश थी और महिला सीईओ ने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी और उसका पति 2022 से तलाक की कार्यवाही में शामिल हैं.
गोवा कोर्ट ने आरोपी मां को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया. जानकारी के मुताबिक, पिता ने बच्चे की पहचान कर ली है. पिता ने पूरी जानकारी देते हुए कहा कि 2010 में उनकी शादी हुई थी. 2022 में उनकी तलाक की कार्यवाही शुरू हुई. हाल ही में, अदालत ने फैसला सुनाया कि रविवार को पिता अपने बच्चे के साथ समय बिता सकता है.
पुलिस अधिकारी एसपी वाल्सन ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया.ने बताया कि आरोपी महिला अदालत के इस आदेश से नाखुश लग रही थी,
क्या था पूरा मामला?
39 साल की सूचना सेठ गोवा के एक होटल में 6 जनवरी को अपने बेटे के साथ पहुंची थी. लेकिन दो दिन बाद जब उसने होटल छोड़ा तो बेटा साथ नहीं था. लेकिन इस दौरान एक बड़ा बैग जरूर साथ था. उसने होटल कर्मचारियों से बेंगलुरु जाने के लिए एक कैब बुक करवाने के लिए कहा. होटल कर्मचारियों ने प्लेन से सफर करने की सलाह दी, जिसे उसने नहीं माना. सड़क के रास्ते 600 किलोमीटर का सफर करने में करीब 12 घंटे लगते हैं, जबकि प्लेन से 90 मिनट में पहुंचा जा सकता है.
ऐसे पकड़ी गई
महिला के जाने के बाद जब होटल कर्मचारी उसके कमरे की सफाई कर रहे थे, तब कमरे में खून के धब्बे दिखे. मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने होटल पहुंचकर महिला से ड्राइवर के जरिए संपर्क करने की कोशिश की. पुलिस ने ड्राइवर से कोंकणी में बात की ताकी सूचना को पूरी बात समझ में ना आए. पुलिस ने जब उससे बेटे के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वो उसके दोस्त के घर पर है. लेकिन दोस्त का जो एड्रेस दिया गया था वो फर्जी निकला. इसके बाद काम आई ड्राइवर की समझदारी, जिसने पुलिस के बार-बार कॉल करने पर परेशान ना होने की बजाय समझदारी से काम किया. पुलिस ने ड्राइवर को पुलिस स्टेशन में लाने को कहा, ड्राइवर ने भी वैसा ही किया. अंत में महिला को गिरफ्तार कर लिया.
कौन है सूचना सेठ (Who is Suchana Seth?)
सूचना सेठ द माइंडफुल AI लैब की संस्थापक है. वह चार साल से ज्यादा समय से उस ऑर्गनाइजेशन का नेतृत्व कर रही है, जो आर्टिफिशियल इंजेलिजेंस के क्षेत्र में तरक्की पर केंद्रित है. सूचना सेठ ने दो साल तक बर्कमैन क्लेन सेंटर में एक सहयोगी के तौर पर काम कर चुकी है. उसने बोस्टन, मैसाचुसेट्स में भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रिस्पॉन्सिबल मशीन लर्निंग एथिक्स और गवर्नेंस में योगदान दे चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं