
अयोध्या में दीपोत्सव मनाने के बाद अब योगी सरकार काशी में दिव्य और भव्य देव दीपावली की तैयारियों में जुट गयी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा से देव दीपावली की तैयारियों के बारे में जानकारी ली है. साथ ही देव दीपावली के महा आयोजन को स्वच्छता अभियान से जोड़ने के लिए भी कहा है. मंडलायुक्त की ओर से बताया गया कि इस बार वाराणसी में 7 नवंबर को देव दीपावली का महापर्व मनाया जाना है, जिसे लेकर उनकी ओर से सारी तैयारियां एडवांस में चल रही हैं.
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण के चलते देव दीपावली 7 नवंबर को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. इसबार गंगा के दोनों तरफ मिलाकार कुल 10 लाख दीये जलाये जाएंगे. साथ ही वाराणसी के प्रमुख मंदिरों, कुंडों और सरोवरों पर भी आकर्षक ढंग से दीप रौशन किये जाएंगे.
अधिकारी ने कहा कि देव दीपावली पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश-विदेश से वाराणसी आएंगे. ऐसे में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शनार्थियों की संख्या भी बढ़ेगी, जिसे देखते हुए हमने पहले से ही क्राउड कंट्रोल मैनेजमेंट को लेकर बैठक कर ली है और आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देव दीपावली पर्व के बाद वाराणसी के घाटों पर जलाये जाने वाले दीपों के समुचित निस्तारण के निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा है कि देव दीपावली के साथ ही लोगों में स्वच्छता को लेकर भी भाव पैदा हो, हमें ऐसी व्यवस्था करनी है. महापर्व के अगले दिन बुझे हुए दीपक किसी भी हाल में नदी में ना फेंके जाएं. जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस बात की स्वयं मॉनीटरिंगे करें
ये भी पढ़ें-
- VIDEO: कोडरमा में पटरी से उतरी मालगाड़ी खतरनाक ढंग से पहुंची स्टेशन तक, प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़
- "महिला ने मेरे साथ ऐसा किया...": लिंगायत महंत के सुसाइड नोट में उत्पीड़न का आरोप, हनीट्रैप का हुए शिकार
- "भारतीय करेंसी पर हो लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर'; केंद्र और PM से दिल्ली CM केजरीवाल की अपील
उत्तर प्रदेश : पीएम मोदी ने अयोध्या में किया भगवान श्रीराम का 'राज्याभिषेक'