आयरलैण्ड की महिला को कानाकोना में स्थानीय लोगों के साथ होली खेलते देखा गया था.
पणजी:
दक्षिण गोवा के समुद्र तट पर 28 वर्षीय एक आयरलैण्ड की महिला का शव मिला है जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को इस मामले में उसकी कथित भूमिका को लेकर गिरफ्तार किया. कानाकोना के पुलिस उपाधीक्षक सैमी टवारेस ने बताया कि यहां से 80 किलोमीटर दूर दक्षिण गोवा के देवबाग गांव के दूर-दराज के एक समुद्र तट पर मंगलवार को इस महिला का निर्वस्त्र शव मिला. उसके पास ब्रिटिश पासपोर्ट था. उन्होंने बताया कि वह इस साल 23 फरवरी को गोवा आयी थी और तब से वह दक्षिण गोवा में छुट्टियां मना रही थीं.
अधिकारी ने कहा, 'उसका शव मिलने से कुछ घंटे पहले उसे कानाकोना में स्थानीय लोगों के साथ होली खेलते देखा गया था.' टवारेस ने बताया कि महिला के चेहरे पर किसी कुंद वस्तु से प्रहार किया गया था. यह हत्या का मामला है. मौत की सटीक वजह का पता लगाने के लिए शव को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है.
अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में देवबाग के नजदीक स्थित कानाकोना गांव के हिस्ट्रीशीटर विकास भगत को आज गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अधिकारी ने कहा, 'उसका शव मिलने से कुछ घंटे पहले उसे कानाकोना में स्थानीय लोगों के साथ होली खेलते देखा गया था.' टवारेस ने बताया कि महिला के चेहरे पर किसी कुंद वस्तु से प्रहार किया गया था. यह हत्या का मामला है. मौत की सटीक वजह का पता लगाने के लिए शव को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है.
अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में देवबाग के नजदीक स्थित कानाकोना गांव के हिस्ट्रीशीटर विकास भगत को आज गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं