विज्ञापन
This Article is From May 31, 2020

अरब सागर में हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र, महाराष्ट्र और गुजरात में 3 जून को आ सकता है तूफान

मौसम विभाग (Met Department) ने रविवार को कहा कि अरब सागर में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और यह तीन जून तक महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर बढ़ सकता है.

अरब सागर में हवा का कम दबाव वाला क्षेत्र, महाराष्ट्र और गुजरात में 3 जून को आ सकता है तूफान
Weather Update: महाराष्ट्र और गुजरात में 3 जून को आ सकता है तूफान
मुंबई:

मौसम विभाग (Met Department) ने रविवार को कहा कि अरब सागर में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन गया है, जो चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है और यह तीन जून तक महाराष्ट्र तथा गुजरात की ओर बढ़ सकता है. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने एक ट्वीट में कहा, 'दक्षिणपूर्व और पूर्वी मध्य अरब सागर तथा लक्षद्वीप के ऊपर एक निम्न वायु दाब क्षेत्र बन गया है...'

मौसम विभाग ने कहा कि निम्न वायु दाब क्षेत्र आगे चल कर चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है, जिसके उत्तर की ओर बढ़ने और तीन जून तक उत्तर महाराष्ट्र तथा गुजरात तट पहुंचने की संभावना है.
 


विभाग ने कहा, 'अगले 24 घंटों में इसके पूर्वी मध्य एवं इससे लगे दक्षिण पूर्वी अरब सागर के ऊपर निम्न वायु दाब और अधिक प्रबल होने की संभावना है.'

VIDEO: स्काइमेट का दावा- केरल तट से टकराया मॉनसून

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com