विज्ञापन
This Article is From May 29, 2016

पांच देशों के दौरे में स्विटजरलैंड भी जाएंगे पीएम मोदी, कालेधन के मुद्दे पर होगी बात

पांच देशों के दौरे में स्विटजरलैंड भी जाएंगे पीएम मोदी, कालेधन के मुद्दे पर होगी बात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार जून से पांच देशों की यात्रा पर जाएंगे। इस यात्रा में अफगानिस्तान, कतर, स्विटजरलैंड, अमेरिका और मैक्सिको शामिल हैं।

पीएम मोदी अपनी यात्रा अफगानिस्तान से शुरू करेंगे और वहां भारतीय वित्त पोषित सलमा बांध का उद्घाटन करेंगे, जिसका निर्माण 1400 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। अफगानिस्तान के बाद पीएम मोदी ऊर्जा सम्पन्न कतर जाएंगे और वहां से वह स्विटजरलैंड की यात्रा पर जाएंगे।

कतर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री कतर के अमिर शेख तामिम बिन हमाद अल थानी के साथ व्यापक द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जिसमें आर्थिक संबंधों को गति देने के लिए विशेष तौर पर हाइड्रो कार्बन क्षेत्र शामिल है।

स्विटजरलैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां के राष्ट्रपति जोहान स्निडर अम्मानन समेत स्विस नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे और ऐसी संभावना है कि वे स्विटजरलैंड में भारतीयों के कालाधन का पता लगाने के लिए उनसे सहयोग मांगेंगे जिसका वादा वे 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान कर चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, दोनों देशों के अधिकारी एक समझौते को अंतिम रूप देने पर काम कर रहे हैं जो कर से जुड़े मुद्दों पर सूचनाओं के स्वत: आदान प्रदान का मार्ग प्रशस्त करेगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नाबालिग से शादी... क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड? जानें यहां सब कुछ
पांच देशों के दौरे में स्विटजरलैंड भी जाएंगे पीएम मोदी, कालेधन के मुद्दे पर होगी बात
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Next Article
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com