विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 16, 2020

अधीर रंजन चौधरी ने पूछा- जब देश में सारे काम चल रहे तो संसद क्यों नहीं?

चौधरी ने कहा कि बंगाल में बीजेपी के ताकत बढ़ाने में ममता बनर्जी मददगार साबित हुईं, हमें बीजेपी और तृणमूल, दोनों के ख़िलाफ़ लड़ना है

Read Time: 2 mins
अधीर रंजन चौधरी ने पूछा- जब देश में सारे काम चल रहे तो संसद क्यों नहीं?
लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता और बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (फाइल फोटो).
नई दिल्ली:

लोकसभा में कांग्रेस (Congress) पार्टी के नेता और बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) न बुलाए जाने से नाराज हैं. उन्होंने आज कहा कि साल में तीन बार सदन बुलाने की परंपरा है. मानसून सत्र में भी सदन ठीक से नहीं चला. मानसून सत्र पूरे समय भी नहीं चला. हमने सरकार (Government) को समझाने की कोशिश की कि जब देश में सारे काम चल रहे हैं, तो संसद क्यों नहीं चल रही? सदन बुलाने में आखिर क्या हर्ज है? हम किसानों (Farmers) का मुद्दा सदन में उठाना चाहते हैं. 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हिंदुस्तान के किसानों की सरकार के ख़िलाफ़ जंग जारी है. लाखों की तादाद में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं, सरकार के खिलाफ आंक्रोश जाहिर कर रहे हैं. हम किसानों का मुद्दा सदन में उठाना चाहते हैं. किसानों के लिए कोई रास्ता तो निकालना होगा. सरकार को कृषि कानून वापस लेना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सदन बुलाना बहुत ज़रूरी है. इस कानून को वापस लेना बहुत ज़रूरी है. जाड़े के मौसम में अन्नदाता खुले आसमान के नीचे है. हम सब आम लोगों के प्रतिनिधि हैं. तीन बार सदन बुलाना ज़रूरी है.

संसद का शीतकालीन सत्र नहीं! सरकार किसान आंदोलन को लेकर उठे सवालों में फंसी: कांग्रेस

बंगाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति को लेकर पूछे गए सवाल पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि आलाकमान जैसा निर्देश देंगे, वैसा ही करेंगे. ममता बनर्जी के साथ अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई है. आगे भी बातचीत होने की संभावना नहीं है. बीजेपी का हम राष्ट्रीय स्तर पर विरोध करते हैं. बंगाल में बीजेपी के ताकत बढ़ाने में ममता बनर्जी मददगार साबित हुई हैं. हमें बीजेपी और तृणमूल, दोनों के ख़िलाफ़ लड़ना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'रत्न भंडार' के लकड़ी के बक्सों में कौन-कौन से रत्न, 1978 में 70 दिन तक चली गिनती में क्या मिला था, पूरी लिस्ट
अधीर रंजन चौधरी ने पूछा- जब देश में सारे काम चल रहे तो संसद क्यों नहीं?
अरे! तू तो लेकर आया ही नहीं... PM मोदी ने याद दिलाई वो बात, तो शरमा गए नीरज चोपड़ा
Next Article
अरे! तू तो लेकर आया ही नहीं... PM मोदी ने याद दिलाई वो बात, तो शरमा गए नीरज चोपड़ा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;