अडानी ग्रुप (Adani Group) भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता विविध व्यवसायों का पोर्टफोलियो है. इस ग्रुप ने साल 2030 तक 100 मिलियन यानी 10 करोड़ पौधे उगाने का संकल्प लिया है. विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) के ट्रिलियन ट्रीज़ प्लेटफ़ॉर्म 1t.org पर ये संकल्प लिया गया.
अडानी ग्रुप की 2030 तक 100 मिलियन पेड़ उगाने की प्रतिबद्धता भारत में अब तक का सबसे बड़ा 1t.org संकल्प है. इसके साथ ही ये विश्व स्तर पर सबसे महत्वाकांक्षी कॉर्पोरेट कमिटमेंट में से एक है. अडानी ग्रुप ने एक प्रेस रिलीज में कहा है कि 100 मिलियन पेड़ों में मैंग्रोव के साथ-साथ स्थलीय पेड़ भी शामिल होंगे.
1t.org एक बहु-हितधारक मंच है, जो 2030 तक 1 ट्रिलियन पेड़ों को बचाने, पुनर्स्थापित करने और विकसित करने के लिए एक वैश्विक आंदोलन का नेतृत्व कर रहा है. ये मंच संयुक्त राष्ट्र के इकोसिस्टम बहाली के समर्थन में है. 1t.org इस पहल में खासतौर पर कॉर्पोरेट क्षेत्र की भागीदारी चाहती है. व्यापक ट्रिलियन ट्री मूवमेंट का उद्देश्य वातावरण से बड़ी मात्रा में कार्बन डाईऑक्साइड को हटाकर जलवायु परिवर्तन को धीमा करना है. इसके साथ ही इसका उद्देश्य जलवायु, जैव विविधता और एसडीजी की दिशा में सकारात्मक काम करना है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, "ट्रिलियन पेड़ लगाने के लिए 1t.org की महत्वाकांक्षा का पैमाना बहुत प्रेरणादायक है. यह मानवता के लचीलेपन का प्रतिबिंब है. समान विचारधारा वाले लोगों की सामूहिक शक्ति के माध्यम से हम बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल कर सकते हैं."
उन्होंने कहा, "पारिस्थितिक तंत्र को बहाल करना, जैव विविधता के नुकसान को कम करना, मिट्टी के कटाव को कम करना एक हरित दुनिया के निर्माण के लिए आवश्यक है. इस संदर्भ में मैं प्रतिज्ञा कर रहा हूं कि अडानी ग्रुप 2030 तक 100 मिलियन पेड़ लगाएगा, जो पेरिस सीओपी 21 में 2.5-3.0 अरब टन सीओ2 के अतिरिक्त कार्बन सिंक बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में भारत की अग्रणी स्थिति लेने की घोषणा के हिस्से के रूप में होगा."
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में 1t.org और नेचर-बेस्ड सॉल्यूशंस के निदेशक निकोल श्वाब ने कहा, "1 ट्रिलियन पेड़ों को संरक्षित करने, पुनर्स्थापित करने और विकसित करने का वैश्विक लक्ष्य महत्वाकांक्षी है, लेकिन प्राप्त करने योग्य है." श्वाब ने कहा, “जलवायु और प्रकृति संकट से निपटने के लिए अडानी समूह इस महत्वाकांक्षा में सबसे आगे है. 1t.org इंडिया प्लेटफॉर्म बढ़ रहा है, जिसमें अधिक व्यवसाय, ईकोप्रेन्योर, सामुदायिक समूह और युवा आंदोलन में शामिल हो रहे हैं. जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने के लिए संरक्षण और बहाली महत्वपूर्ण है."
उल्लेखनीय है कि अडानी ग्रुप अब तक 29.52 मिलियन पेड़ लगा चुका है, जिसके संरक्षण का उसने संकल्प लिया है.
ये भी पढ़ें;-
अडानी ग्रुप में लगा किसी का भी पैसा असुरक्षित नहीं : गौतम अडानी
अडानी ग्रुप की मध्य प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं