विज्ञापन
This Article is From May 20, 2016

केरल : CM के लिए विजयन के नाम का ऐलान कर येचुरी बोले, 'अच्युतानंदन हमारे फिदेल कास्त्रो'

केरल : CM के लिए विजयन के नाम का ऐलान कर येचुरी बोले, 'अच्युतानंदन हमारे फिदेल कास्त्रो'
सीताराम येचुरी (फाइल फोटो)
तिरुवनंतपुरम: केरल में मुख्यमंत्री पद के लिए पिनारयी विजयन के नाम का ऐलान करते हुए मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को कहा कि ढलती उम्र के कारण वीएस अच्युतानंदन को मुख्यमंत्री पद की कमान नहीं सौंपी जा रही। पार्टी ने उनकी तुलना फिदेल कास्त्रो से की है।

पिनारई विजयन को केरल का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा करते हुए पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि उम्र व शारीरिक सीमाओं के मद्देनजर 92 वर्षीय अच्युतानंदन को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की कमान नहीं सौंपी जा रही।

येचुरी ने संवाददाताओं से कहा, "कॉमरेड वीएस हमारे लिए क्यूबा के फिदेल कास्त्रो की तरह हैं, जहां वह सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं। वीएस यहां वही भूमिका निभाएंगे।" जब येचुरी यह घोषणा कर रहे थे, तब अच्युतानंदन तथा पार्टी के राज्य सचिव कोदियेरी बालकृष्णन भी वहां मौजूद थे। येचुरी ने हालांकि विजयन के चयन तथा अच्युतानंदन को दूसरा मौका न देने संबंधी सवालों का जवाब नहीं दिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केरल, मुख्यमंत्री पद, पिनारयी विजयन, माकपा, वीएस अच्युतानंदन, फिदेल कास्त्रो, सीताराम येचुरी, Kerala, CM Post, V.S. Achuthanandan, Fidel Castro, Sitaram Yechury, Pinarayi Vijayan, CPM
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com