विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2022

कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक जमीर अहमद खान के परिसरों पर एसीबी ने छापे मारे

कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने प्रवर्तन निदेशालय की एक रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता अहमद खान से जुड़े पांच स्थानों पर छापामारी की

कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक जमीर अहमद खान के परिसरों पर एसीबी ने छापे मारे
प्रतीकात्मक तस्वीर.
बेंगलुरु:

कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के नेता एवं विधायक बीजेड जमीर अहमद खान (BZ Zameer Ahmed Khan) से जुड़े पांच स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि छावनी रेलवे स्टेशन के पास खान के आवास, सिल्वर ओक अपार्टमेंट में एक फ्लैट, सदाशिवनगर में एक अतिथि गृह, बनशंकरी में जीके एसोसिएट्स के कार्यालय और शहर के कलासिपल्या में नेशनल ट्रैवल्स के कार्यालय में छापे मारे गए.

उन्होंने कहा, ‘‘एसीबी के दल दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं और जांच जारी है.''

एसीबी के कई दल चार बार विधायक चुने गए खान से जुड़े पांच स्थानों पर पहुंचे. खान पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे थे.

प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल अगस्त में खान और एक अन्य पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के आवासों पर 4,000 करोड़ रुपये की आईएमए पोंजी योजना से कथित संबंध को लेकर छापा मारा था. ऐसा बताया जाता है कि इस योजना के जरिए हजारों लोगों को ठगा गया था, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे. खान ईडी के सामने कई बार पेश हो चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com