कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक रिपोर्ट के बाद कांग्रेस के नेता एवं विधायक बीजेड जमीर अहमद खान (BZ Zameer Ahmed Khan) से जुड़े पांच स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की. एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि छावनी रेलवे स्टेशन के पास खान के आवास, सिल्वर ओक अपार्टमेंट में एक फ्लैट, सदाशिवनगर में एक अतिथि गृह, बनशंकरी में जीके एसोसिएट्स के कार्यालय और शहर के कलासिपल्या में नेशनल ट्रैवल्स के कार्यालय में छापे मारे गए.
उन्होंने कहा, ‘‘एसीबी के दल दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं और जांच जारी है.''
एसीबी के कई दल चार बार विधायक चुने गए खान से जुड़े पांच स्थानों पर पहुंचे. खान पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रहे थे.
ACB (Anti-Corruption Bureau) today registered a case of disproportionate assets against Congress MLA BZ Zameer Ahmed Khan, on the basis of an ED report & has conducted raids at 5 locations incl Sadashiva Nagar, Banashankari, Kalasipalya & his residence in Bengaluru Cantonment:ACB
— ANI (@ANI) July 5, 2022
प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले साल अगस्त में खान और एक अन्य पूर्व मंत्री आर रोशन बेग के आवासों पर 4,000 करोड़ रुपये की आईएमए पोंजी योजना से कथित संबंध को लेकर छापा मारा था. ऐसा बताया जाता है कि इस योजना के जरिए हजारों लोगों को ठगा गया था, जिनमें अधिकतर मुसलमान थे. खान ईडी के सामने कई बार पेश हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं