विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 23, 2022

AAP ने अल्‍पसंख्‍यक आयोग के चेयरमैन को हटाने के लिए लिखा पत्र, सौरभ भारद्वाज बोले- बीजेपी की करते हैं वकालत

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा पब्लिक सर्वेंट की परिभाषा में आते हैं और एक पब्लिक सर्वेंट किसी भी दल का नेता नहीं हो सकता है.

Read Time: 3 mins
AAP ने अल्‍पसंख्‍यक आयोग के चेयरमैन को हटाने के लिए लिखा पत्र, सौरभ भारद्वाज बोले- बीजेपी की करते हैं वकालत
सौरभ भारद्वाज ने इकबाल सिंह लालपुरा को हटाने की मांग की. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच चल रही सियासी बयानबाजी और आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार आम आदमी पार्टी ने राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग (National Commission for Minorities) के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा (Iqbal Singh Lalpura) को लेकर बीजेपी को घेरा है. आप के मुख्‍य प्रवक्‍ता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि लालपुरा बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्‍य हैं और यह पूरी तरह से गैरकानूनी है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखकर उन्‍हें हटाने की मांग की है. 

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा के पास ज्‍यादातर पेचीदा मामले आते हैं. इसके लिए पूरी तरह से न्‍यूट्रल और राजनीति से ऊपर उठकर इंसान होना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि इनके बारे में पता किया तो पता चला कि लालपुरा बीजेपी के नेता रहे हैं और बीजेपी की वकालत करते नजर आते हैं. 

उन्‍होंने कहा कि लालपुरा पब्लिक सर्वेंट की परिभाषा में आते हैं और एक पब्लिक सर्वेंट किसी भी दल का नेता नहीं हो सकता है. इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर इन्‍हें हटाने की मांग की गई है. साथ ही उन्‍होंने कहा कि सीसीएस नियम का उल्‍लंघन पाया गया है. 

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि जब भी इनका इंटरव्यू हुआ तो इन्होंने 'हम' कहकर खुद को बीजेपी नेता के रूप में परिचित करवाया. साथ ही उन्‍होंने आरोप लगाया कि इकबाल सिंह लालपुरा बीजेपी के ऑफिस बेयरर हैं और बीजेपी के संसदीय बोर्ड के सदस्य हैं, जो कि पूरी तरह से गैरकानूनी है. हमारी मांग है कि इन्‍हें पद से हटाया जाए. 

बता दें कि इकबाल सिंह लालपुरा सितंबर 2021 में राष्‍ट्रीय अल्‍पसंख्‍यक आयोग के अध्यक्ष बने हैं. लालपुरा ने दिसम्बर में इस्तीफा देकर बीजेपी के टिकिट पर चुनाव लड़ा था और वे एक बार फिर अप्रैल 2022 में फिर से अल्‍पसंख्‍यक आयोग के चैयरमेन बनाए गए . 

ये भी पढ़ें:

* 'आप' विधायक आतिशी ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, "संबित पात्रा को इस पद से हटाने की मांग"
* पार्किंग शुल्क संग्रह में अनियमितताओं के कारण MCD को भारी नुकसान: AAP
* HP Assembly Elections : AAP ने अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत 20 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

"केजरीवाल को पटाखों से नहीं दिवाली से दिक्कत"; बीजेपी का आप पर निशाना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
अंतरिक्ष भारत का फ्यूचर प्‍लान, जानिए भारतीय अंतरिक्ष स्‍टेशन में कब जा सकेंगे मानव
AAP ने अल्‍पसंख्‍यक आयोग के चेयरमैन को हटाने के लिए लिखा पत्र, सौरभ भारद्वाज बोले- बीजेपी की करते हैं वकालत
क्या आप जानते हैं बिजली गिरने से भारत में होती हैं कितनी मौतें, बिहार में कहां ज्यादा गिरती है बिजली
Next Article
क्या आप जानते हैं बिजली गिरने से भारत में होती हैं कितनी मौतें, बिहार में कहां ज्यादा गिरती है बिजली
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;