AAP नेता राघव चड्ढा, संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ

राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज राज्यसभा के तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई.

AAP नेता राघव चड्ढा, संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ

AAP नेता राघव चड्ढा ने ली राज्यसभा सांसद पद की शपथ

नई दिल्ली :

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज राज्यसभा के तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. इनमें आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा, राघव चड्ढा और डॉ अशोक कुमार मित्तल शामिल हैं. बता दें कि राघव के राजनीतिक सफर की शुरुआत 2012 में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद शुरू हुई. 2012 में राघव पार्टी की ड्राफ्टिंग कमेटी का हिस्सा रहे, उन्होंने कई अहम मुद्दों पर पार्टी का पक्ष भी रखा.

चड्ढा 2013 में AAP के घोषणापत्र का मसौदा तैयार करने वाली टीम का हिस्सा थे. वह पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं. पंजाब चुनाव में आप की जीत को लेकर राघव चड्ढा की अहम भूमिका रही थी. 

राघव एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. राघव ने साल 2016 में दिल्ली के बजट का मसौदा तैयार करने में उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के सहायक के पद पर भी काम किया. सहायक के तौर पर काम करते हुए उन्होंने मात्र एक रुपये प्रतिमाह वेतन लिया. संजीव अरोड़ा बिजनेस घराने से ताल्लुक रखते हैं. वह लुधियाना से आते हैं. उनके पिता भी लुधियाना के अमीर लोगों में शामिल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड और क्यों बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया है?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें