विज्ञापन
This Article is From May 02, 2022

पश्चिम बंगाल में लैंडिंग से पहले तूफ़ान में फंसा स्पाइसजेट का विमान, कई यात्री घायल, होगी जांच

स्पाइसजेट की उड़ान एसजी-945 दुर्गापुर हवाईअड्डे पर उतर रही थी, तभी उसे गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा.

प्रतीकात्मक फोटो.

नई दिल्ली:

स्पाइसजेट की मुंबई-दुर्गापुर उड़ान को हवाईअड्डे पर उतरते समय रविवार को गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा. इस दौरान उसमें सवार कम से कम 17 यात्री घायल हो गए. घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ यात्रियों को सिर में चोटें आई हैं. उन्हें टांके लगे हैं. एक यात्री को स्पाइनल इंजरी भी हुई है. बताया जा रहा है कि इस घटना में तीन केबिन क्रू भी घायल हुए हैं.

आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक, 14 यात्री और 3 केबिन क्रू स्टॉफ घायल हुए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच होगी. डायरेक्टर (Air Safety) एचएन मिश्रा इस मामले की जांच करेंगे. 

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एक मई को स्पाइसजेट का बोइंग बी737 विमान मुंबई से दुर्गापुर की उड़ान एसजी-945 संचालित करने के दौरान हवाईअड्डे पर उतर रहा था, तभी उसे समय गंभीर वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, जिसके चलते दुर्भाग्यवश कुछ यात्रियों को चोटें आईं.''

प्रवक्ता ने बताया कि विमान के दुर्गापुर में उतरने पर तत्काल चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई गई. उन्होंने कहा, ‘‘स्पाइसजेट इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर खेद व्यक्त करता है और वह घायलों को हरंसभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध करा रहा है.''

ये भी पढ़ें-

ये भी देखें-क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड और क्यों बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com