विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2022

"हिम्मत है तो अपनी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा करो "; मेयर चुनाव को लेकर AAP नेता राघव चड्ढा का बीजेपी पर निशाना

AAP नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मेरा कहना है कि इतना डर क्यों? अगर चुनाव लड़ना ही है तो सामने से आकर लड़े.

"हिम्मत है तो अपनी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा करो "; मेयर चुनाव को लेकर AAP नेता राघव चड्ढा का बीजेपी पर निशाना
राघव चड्ढा बोले कि पीठ पर पीछे से वार तो कायर करते हैं.
नई दिल्ली:

दिल्ली एमसीडी चुनाव भले ही खत्म हो चुका हो,लेकिन आप और बीजेपी के बीच खींचतान का दौर अभी भी जारी है.  अब आप नेता राघव चड्ढा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले उन्होंने यह घोषणा की थी कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेंगे और मेयर के चुनाव में वह अपनी पार्टी का कोई प्रत्याशी खड़ा नहीं करेंगे. अब खबरें यह आ रही है कि बीजेपी निर्दलीय उम्मीदवार को मेयर के चुनाव में खड़ा करने जा रही है.

इस निर्दलीय उम्मीदवार को बीजेपी के तमाम उम्मीदवार सपोर्ट करके आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को चुनौती देने जा रहे हैं. मैं बीजेपी की इस रणनीति का स्वागत करता हूं लेकिन बीजेपी को एक सुझाव देना चाहता हूं... चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है. आप अपनी पार्टी को सामने रखकर चुनाव लड़े या पीछे के चोर दरवाजे से निर्दलीय चुनाव लड़े फ़ैसला आपका है.

राघव चड्ढा ने कहा कि मेरा कहना है कि इतना डर क्यों? अगर चुनाव लड़ना ही है तो सामने से आकर लड़े, पीछे के चोर दरवाजे से वार करना और एक निर्दलीय उम्मीदवार के सहारे उसके कंधे पर रखकर बंदूक चलाना. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कही जाती है BJP उसको यह शोभा नहीं देता. हिम्मत है तो अपनी पार्टी का प्रत्याशी खड़ा करो, निर्दलीय उम्मीदवार की जरूरत क्यों पड़ गई आपको?

पीछे से पीठ पर वार तो कायर करते हैं आप तो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहते हैं अपने आप को, तो आप कायरों की तरह यह षड्यंत्र रच कर पीठ पर वार ना करो. आप ने दिल्ली के मेयर पद के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. आप ने पटेल नगर विधानसभा क्षेत्र के ईस्ट पटेल नगर (वार्ड नंबर 86) से जीत कर आईं शैली ओबराय को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. वहीं, डिप्टी मेयर पद के लिए आले मोहम्मद इकबाल के नाम पर मुहर लगी है.

ये भी पढ़ें : रोहतक में बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में जारी हड़ताल खत्म, PGI में 53 दिनों से से धरने पर बैठे थे छात्र

ये भी पढ़ें : मथुरा : कृष्ण जन्मभूमि मामले में कोर्ट ने 2 जनवरी से शाही ईदगाह के सर्व का दिया आदेश

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com