हरियाणा सरकार की बॉन्ड पॉलिसी को लेकर पिछले 54 दिन से रोहतक पीजीआई में जारी मेडिकल छात्रों की हड़ताल अब खत्म हो गई है. बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में पीजीआई के एमबीबीएस स्टूडेंट्स लगातार 53 दिन से धरने और भूख हड़ताल पर बैठे थे. सीएम से मुलाकात होने के बाद सरकार द्वारा मांगों को लेकर नोटीफिकेशन पर सभी की सहमति बन गई. इस मामले में वीसी ने खुद आ कर MBBS स्टूडेंट्स संग बातचीत की. साथ ही दर्ज हुए केस को वापिस लेने का भी आश्वासन दिया गया.
रोहतक PGI में MBBS छात्रों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया था. जिसमें छात्रों की मांग ये थी कि बॉड पॉलिसी के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के दौरान 300 स्टूडेंट पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं. छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने के लिए कुछ वक्त दिया जाए. दिसंबर में MBBS की परीक्षा हो रही है. पॉलिसी में हरियाणा सरकार ने दो दिन पहले संशोधन किया है. जिसमें बॉन्ड की रकम 40 लाख से घटाकर 30 लाख और 7 साल के बजाए अब 5 साल सेवाएं देनी होगी.
ये भी पढ़ें : "मेडिकल ऑक्सीजन की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करें" : स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
ये भी पढ़ें : "क्या प्यार खरीदा और बेचा जा सकता है?" : राहुल गांधी के "मोहब्बत की दुकान" वाले बयान पर BJP आक्रामक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं