विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2023

AAP का 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान शुरू, लोगों से पूछा- 'गिरफ्तार होने पर क्या इस्तीफा दें दिल्ली के CM?'

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. मुख्यमंत्री जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और दावा किया कि उसका समन ‘अवैध और राजनीति से प्रेरित' था.

AAP का 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान शुरू, लोगों से पूछा- 'गिरफ्तार होने पर क्या इस्तीफा दें दिल्ली के CM?'
जनता की जो भी राय होगी उसे हम सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप देंगे: गोपाल राय
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आप पार्टी 1 से 20 दिसंबर तक डोर टू डोर कम्पेन करेंगे
सभी 2600 पोलिंग स्टेशन पर होगा कम्पेन
21 से 24 दिसंबर तक सभी 250 वॉर्डों में जनसभा करेंगे
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी (आप) ने ‘मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. इस अभियान के दौरान लोगों की राय ली जाएगी कि क्या अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार होने की स्थिति में मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए. “आप” दिल्ली प्रदेश संयोजक एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने अभियान के तहत लक्ष्मी नगर में डोर टू डोर कैम्पेन किया. गोपाल राय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के डर में भाजपा सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी का षड्यंत्र कर रही है. जनता का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में बहुत काम किया है, इसलिए उन्हें इस्तीफा नहीं देना चाहिए.

आप पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि डोर टू डोर कर लोगों से पूछा कि अगर गिरफ्तारी होती है तो सीएम अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या जेल से सरकार चलानी चाहिए.  लोगों ने कहा कि ये सारी गिरफ्तारियां एक मकसद के तहत हो रही हैं, ऐसे में अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा नहीं देना चाहिए.

आप पार्टी 1 से 20 दिसंबर तक सभी 2600 पोलिंग स्टेशन पर डोर टू डोर कम्पेन करेंगे और 21 से 24 दिसंबर तक सभी 250 वॉर्डों में जनसभा करेंगे. गोपाल राय ने कहा कि अंत में जनता की जो भी राय होगी उसे हम सीएम अरविंद केजरीवाल को सौंप देंगे.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस महीने की शुरुआत में केजरीवाल को कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था. मुख्यमंत्री जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और दावा किया कि उसका समन ‘अवैध और राजनीति से प्रेरित' था.

ये भी पढ़ें- 'हमारी पेमेंट तुरंत करवाई जाए': दिल्ली जल बोर्ड के ठेकेदारों ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com