विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 06, 2023

"आफताब पूनावाला ने टॉयलेट में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए": श्रद्धा वाल्कर के पिता ने कोर्ट में दी गवाही

Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वाल्कर अपने पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला के साथ ‘लिव-इन’ में रह रही थी. उसकी पिछले साल 18 मई को पूनावाला ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

Read Time: 2 mins
"आफताब पूनावाला ने टॉयलेट में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए": श्रद्धा वाल्कर के पिता ने कोर्ट में दी गवाही
Shraddha Walkar Murder Case: दिल्ली की अदालत इस सनसनीखेज हत्या मामले में गवाहों के बयान दर्ज कर रही है.
नई दिल्ली:

श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) के मुख्य आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (Aaftab Amin Poonawala) को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. श्रद्धा वाल्कर (Shraddha Walkar) के पिता ने अदालत से कहा कि उनकी बेटी की हत्या के आरोपी उसके ‘लिव-इन' साथी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने किराये के घर के टॉयलेट में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए और उन्हें छतरपुर पहाड़ी पर फेंक दिया.

श्रद्धा के पिता विकास मदन वालकर ने दिल्ली की एक अदालत के सामने गवाही दी कि पूनावाला ने छतरपुर एन्क्लेव में '100 फुटा रोड' पर शमशान घाट मंदिर (श्मशान भूमि मंदिर) के पीछे नाले पर पहुंचकर ठीक उसी जगह की ओर इशारा किया, जहां उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े फेंके थे. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बाद में उस स्थान से श्रद्धा की लगभग 13 हड्डियां बरामद कीं. दिल्ली की अदालत सनसनीखेज हत्या मामले में गवाहों की गवाही दर्ज कर रही थी.

श्रद्धा वाल्कर आरोपी आफताब पूनावाला के साथ ‘लिव-इन' में रह रही थी. उसकी पिछले साल 18 मई को पूनावाला ने कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी. उस पर आरोप है कि उसने पुलिस और जनता से बचने के लिए उसके शव को आरी से काटकर टुकड़ों को शहर भर में सुनसान जगहों पर फेंकने से पहले कई दिनों तक फ्रिज में रखा. उसके शरीर के कई अंग बाद में पास के जंगल में पाए गए.

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश मनीषा खुराना कक्कड़ के समक्ष सरकारी अभियोजक द्वारा अभियोजन गवाह के रूप में विकास मदन वालकर से जिरह की गई. उन्होंने गवाही दी कि पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा का गला घोंट दिया और फिर उसके शव के को आसानी से फेंकने के लिए उसे छोटे टुकड़ों में काट दिया.अदालत ने मामले की अगली सुनवाई सोमवार के लिए निर्धारित की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ओम बिरला दूसरी बार बन सकते हैं लोकसभा स्पीकर, जानें राजनीति से लेकर उपलब्धियों तक सबकुछ
"आफताब पूनावाला ने टॉयलेट में श्रद्धा के शरीर के टुकड़े किए": श्रद्धा वाल्कर के पिता ने कोर्ट में दी गवाही
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, कल होना था Exam, जल्द आएगी नई तारीख
Next Article
NEET-PG प्रवेश परीक्षा स्थगित, कल होना था Exam, जल्द आएगी नई तारीख
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;