विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

आतंकवादी को अपना खोया बेटा बताने वाली मां ने की जेल में उससे मुलाकात

आतंकवादी को अपना खोया बेटा बताने वाली मां ने की जेल में उससे मुलाकात
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लखनऊ: यहां की एक अदालत से पिछले दिनों उम्रकैद की सजा पाये आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी को अपना खोया बेटा बताने वाले एक परिवार के लोगों ने रविवार को जेल में उससे मुलाकात की और उसके इनकार करने पर डीएनए परीक्षण की मांग की।

जेल अधीक्षक शशिकांत मिश्र ने बताया कि वर्ष 2007 में कांग्रेस के एक बड़े नेता के अपहरण की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किये गये जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी आबिद को अपना बेटा प्रवीण बताने वाली मेरठ निवासी महिला महेश देवी और उसके पुत्र पवन ने जेल में उससे मुलाकात की। हालांकि मिश्र ने इस बातचीत के बारे में विस्तार से बताने से इनकार कर दिया।

आबिद ने प्रवीण होने से किया इनकार
इस बीच, महेश देवी का कहना है कि आबिद ने खुद के प्रवीण होने से इनकार किया है लेकिन उसका हुलिया, बातचीत का तरीका और इस दौरान उसके चेहरे पर उभरे भाव देखकर उन्हें यकीन है कि आबिद कोई और नहीं बल्कि मई 2006 में लापता हुआ उनका बेटा प्रवीण जाटव ही है।

पवन का कहना है कि आबिद पर पुलिस, खुफिया एजेंसियों और एसटीएफ का दबाव है। उसने और उसकी मां ने आबिद का डीएनए परीक्षण कराने की मांग करते हुए कहा है कि इससे सच्‍चाई जाहिर हो जाएगी।

महेश देवी का कहना है कि उनका बेटा प्रवीण संविदा पर काम करने वाला वाहन चालक था और वह वर्ष 2006 में अचानक लापता हो गया था। उसने उसकी तलाश के लिये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से लेकर उच्च न्यायालय तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।

मालूम हो कि लखनऊ की एक विशेष अदालत ने गत 30 जून को जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादियों मुहम्मद आबिद उर्फ फत्ते, मिर्जा राशिद बेग और सैफुर्रहमान को आतंक का माहौल बनाने के लिये बेगुनाह लोगों की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार देते हुए पिछले 14 जुलाई को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com