- मुंबई में एक शख्स ने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया. हालांकि एक्शन में आई पुलिस ने सभी बच्चों को छुड़वा लिया.
- पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई.
- इससे पहले, उसने एक वीडियो में कहा कि वह न तो आतंकवादी है और न ही उसकी पैसों की डिमांड है.
मुंबई के पवई इलाके में एक सिरफिरे ने ऐसी हरकत की जिसे देखकर सब सन्न हो गए. एक सिरफिरे शख्स ने 17 बच्चों को बंधक बना लिया. यही नहीं, वो धमकी दे रहा था कि अगर उसे कुछ होगा तो बच्चों को नुकसान होगा और उसकी जिम्मेदारी नहीं होगी. इस सिरफिरे की हरकत ने बंधक बनाए गए बच्चों के माता-पिता को परेशान कर दिया. खुद को रोहित आर्या बताने वाले शख्स ने बाद में पुलिस ने बातचीत की. आरोपी रोहित आर्या ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी जवाबी फायरिंग में रोहित घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बच्चों को छुड़वा लिया है.
अपनी मौत से पहले रोहित आर्या ने एक वीडियो बनाया था, जिसमें उसने बताया कि उसने सुसाइड करने की जगह दूसरा प्लान बनाया था. उसने बच्चों को बंधक बना लिया. आर्या ने कहा कि उसे कुछ जवाब चाहिए. वो कुछ सवाल पूछना चाहता है. उसने कहा कि वह न तो आतंकवादी है और न ही उसकी पैसों की डिमांड है.
करीब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए आए थे
जानकारी के मुताबिक, आरए स्टूडियो में करीब 100 बच्चे ऑडिशन के लिए आए थे. इसी दौरान उसने कुछ बच्चों को बंधक बना लिया. इसकी खबर मिलते ही हड़कंप मच गया. तुरंत स्पेशल ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. पुलिस टीमें और कमांडो मौके पर पहुंच गए और स्पेशल ऑपरेशन के लिए सामान मौके पर लाया गया.
आरोपी ने वीडियो में किया यह दावा
जानकारी के मुताबिक, बंधक बनाए गए बच्चों की उम्र 15 साल के करीब थी. स्पेशल कमांडो ने हरकत में आते हुए अपना ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोहित आर्या ने पुलिस पर फायरिंग की. इस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसी जवाबी फायरिंग में रोहित घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने सभी बच्चों को छुड़वा लिया है.
आर्या ने वीडियो में दावा किया कि वो अकेला नहीं है. उनसे अपने वीडियो में कहा कि मेरे साथ और भी लोग हैं. उसने कहा कि जैसे ही उसकी बात पूरी हो जाएगी वो बाहर आएगा. उसने कहा कि मेरे जैसे और लोगों की भी डिमांड है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं