विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2024

मुंबई में एक ऊंची इमारत में लगी भीषण आग, 6 मंजिलें जलकर खाक

बचाव दल समय रहते सभी को बाहर निकालने में कामयाब रहे और जिन छह मंजिलों में आग लगी है, वहां कोई नहीं है.

6 मंजिलें जलकर खाक

मुंबई:

मुंबई (Mumbai) के डोंबिवली (Dombivali) में एक ऊंची इमारत में भीषण आग लग गई और आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. बचाव दल समय रहते सभी को बाहर निकालने में कामयाब रहे और जिन छह मंजिलों में आग लगी है, वहां कोई नहीं है.

आग लगने का कारण अभी पता नहीं
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी भी पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड के मुताबिक, आग शनिवार सुबह करीब 11 बजे लगी और 18वीं मंजिल तक फैल गई. इमारत अभी भी निर्माणाधीन है और वर्तमान में केवल पहली तीन मंजिलों पर ही लोग रहते हैं.

ये भी पढ़ें- "न टॉयलेट और न पानी की सुविधा...": एयरपोर्ट पर घंटों फंसी रहीं एक्ट्रेस राधिका आप्टे, फूटा गस्सा

ये भी पढ़ें- डीजल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 9 लोगों पर केस दर्ज, 17 लाख रुपये जब्‍त

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: