बाजार मूल्य में आई 17 अरब डॉलर की भारीभरकम गिरावट ने भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को एशिया के आईपीओ में इस वर्ष के सबसे बड़ा नुकसान झेलने वालों में से एक बना दिया है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, 17 मई के बाद से 29 फीसदी की गिरावट के साथ, भारत का अब तक का यह सबसे बड़ा आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर) लिस्टिंग के बाद से बाजार पूंजीकरण (Market capitalizatio)के मामले में दूसरे स्थान पर है. इस मामले में यह दक्षिण कोरिया की एलजी एनर्जी सॉल्यूशन लिमिटेड (LG Energy Solution Ltd)से ही पीछे हैं जिसने "डेब्यू" के बाद शेयर की कीमत में 30 प्रतिशत से अधिक की गिरावट का सामना किया है.
लिस्टेड होने के एक माह बाद, LIC का 2.7 बिलियन डॉलर का आईपीओ इस साल एशिया के इस साल के सबसे बड़े, नए स्टॉफ फ्लॉप्स (New stock flops) में से एक साबित हुआ है. बढ़ती ब्याजत दरों और मुद्रास्फीति के स्तर ने वैश्विक स्तर पर शेयर बिक्री को बुरी तरह प्रभाववित किया है और भारत के शेयर बाजार को विदेशियों की ओर से अभूतपूर्व बिक्री दबाव का सामना करना पड़ रहा है. बेंचमार्क S&P बीएसई सेंसेक्टस इस वर्ष 9 फीसदी से अधिक नीचे है.
एलआईसी के शेयर लगातार 10 वें सेशन में गिरावट की ओर अग्रसर हैं, सोमवार को यह 5.6% तक फिसल गया. इस गिरावट को लेकर भारत सरकार ने चिंता जताई है. सरकार ने अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि एलआईसी के शेयर में गिरावट को लेकर वह ‘चिंतित' है. हालांकि उन्होंने इस गिरावट को अस्थायी बताया. सरकार ने कहा कि बीमा कंपनी प्रबंधन इन पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के मूल्य में वृद्धि करेगा. गौरतलब है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का शेयर 17 मई को 872 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ था. सरकार ने एलआईसी के शेयर का निर्गम मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इससे पहले उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को करीब तीन गुना अभिदान मिला था. सूचीबद्ध होने के बाद से ही एलआईसी का शेयर निर्गम मूल्य से निचले स्तर पर बना हुआ है. यह इस दौरान 708.70 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर और 920 रुपये प्रति शेयर के ऊंचे स्तर तक गया.
- ये भी पढ़ें -
* ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान
ED के समन के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, हिरासत में कई प्रदर्शनकारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं