विज्ञापन
Story ProgressBack

"LIC 2.0" फेल? सरकार बोली शेयरों में गिरावट अस्थाई, पर चिंतित करने वाली : 5 बड़ी बातें 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का पब्लिक इश्यू बड़े ही धूमधाम के साथ लॉन्च हुआ था लेकिन एक उत्साहपूर्ण सब्सक्रिप्शन के बाद इस बीमा दिग्गज कंपनी के शेयर लगातार औंधे मुंह गिरते जा रहे हैं. भारत के सबसे बड़े IPO को शुरुआत में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसे तिगुना से ज्यादा सब्सक्राइबर मिले थे, इसके बाद इसे कथित तौर पर "LIC 2.0." कहा जाने लगा था.

Read Time:2 mins
'LIC 2.0' ???? ????? ???? ?????? ??? ?????? ??????, ?? ?????? ???? ???? : 5 ???? ?????
भारतीय जीवन बीमा निगम का शेयर 17 मई को 872 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ था.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का पब्लिक इश्यू बड़े ही धूमधाम के साथ लॉन्च हुआ था लेकिन एक उत्साहपूर्ण सब्सक्रिप्शन के बाद इस बीमा दिग्गज कंपनी के शेयर लगातार औंधे मुंह गिरते जा रहे हैं. भारत के सबसे बड़े IPO को शुरुआत में जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसे तिगुना से ज्यादा सब्सक्राइबर मिले थे, इसके बाद इसे कथित तौर पर "LIC 2.0." कहा जाने लगा था.

  1. एलआईसी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 709.70 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि एलआईसी के शेयर में गिरावट को लेकर वह ‘चिंतित' है. हालांकि उसने इस गिरावट को अस्थायी बताया है. सरकार ने कहा कि बीमा कंपनी प्रबंधन इन पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के मूल्य में वृद्धि करेगा.
  2. भारतीय जीवन बीमा निगम का शेयर 17 मई को 872 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हुआ था. सरकार ने एलआईसी के शेयर का निर्गम मूल्य 949 रुपये प्रति शेयर तय किया था. इससे पहले उसके आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को करीब तीन गुना अभिदान मिला था. सूचीबद्ध होने के बाद से ही एलआईसी का शेयर निर्गम मूल्य से निचले स्तर पर बना हुआ है. यह इस दौरान 708.70 रुपये प्रति शेयर के निचले स्तर और 920 रुपये प्रति शेयर के ऊंचे स्तर तक गया.
  3. निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने कहा, ‘‘हम एलआईसी के शेयर मूल्य में आई गिरावट को लेकर बहुत चिंतित हैं, लेकिन यह गिरावट अस्थायी है. लोगों को एलआईसी की मूलभूत बातों को समझने में वक्त लगेगा. एलआईसी का प्रबंधन इन सभी पहलुओं को देखेगा और शेयरधारकों के लिए मूल्य बढ़ाएगा.''
  4. बीमा कंपनी के शेयर में बढ़त की संभावना के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि मार्च के अंत में रहे अंतर्निहित मूल्य से बीमा कंपनी की बेहतर तस्वीर सामने आएगी. उन्होंने कहा, ‘‘जून के अंत तक एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य संबंधी नई जानकारी मिलेगी.''
  5. सेबी के पास जमा दस्तावेजों के मुताबिक सितंबर 2021 के अंत में एलआईसी का अंतर्निहित मूल्य 5.39 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. अधिकारी ने कहा, ‘‘बाजार को मार्च का अंतर्निहित मूल्य पता नहीं चल पाया है इसलिए अटकलों का बाजार गर्म है. बीमा कंपनियों की भावी वृद्धि की दर का पता इसी मूल्य से चल सकता है.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मौसम के 'रेड अलर्ट' पर उत्तराखंड: भारी बारिश, कई रास्ते बंद, बद्रीनाथ-केदारनाथ जाने वाले ध्यान दें
"LIC 2.0" फेल? सरकार बोली शेयरों में गिरावट अस्थाई, पर चिंतित करने वाली : 5 बड़ी बातें 
अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे BJP शासित राज्यों के CM, देखें पूरी डिटेल
Next Article
अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करेंगे BJP शासित राज्यों के CM, देखें पूरी डिटेल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;