पश्चिम बंगाल के बीरभूम में एक भीषण सड़का हादसा हुआ है. इस हादसे में अभी तक 9 लोगों के मारे जाने की सूचना है. मिल रही जानकारी के अनुसार हादसा बस औऱ ऑटो की आमने-सामने की टक्कर की वजह से हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अन्य घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार हादसे में ऑटो में बैठे नौ लोगों की मौत हुई है, मरने वालों में आठ महिलाएं और एक ऑटो का चालक है.
बीरभूम जिले के एसपी एनएन त्रिपाठी ने बताया कि घटना के समय सभी महिलाएं खेत में काम करने वाली हैं और ऑटो से घर लौट रही थीं. सभी मृतकों के शवों को आरामबाग अस्पताल ले जाया गया है. जहां सभी का पोस्टमॉर्टम होना है. घटना में जान गंवाने वालों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 -2 लाख रुपये जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं