विज्ञापन

असम में आई बाढ़ में 9 की मौत, 27 जिलों में 6 लाख से अधिक लोग प्रभावित: 10 बड़ी बातें

सेना, अर्धसैनिक बलों, एसडीआरएफ, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं ने राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव और राहत अभियान चलाया.

??? ??? ?? ???? ??? 9 ?? ???, 27 ????? ??? 6 ??? ?? ???? ??? ????????: 10 ???? ?????
गुवाहाटी:

असम की बाढ़ हर साल लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनकर आती है. इस बार भी असम में बाढ़ ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. राज्य के 27 जिलों में 6.6 लाख से अधिक लोग प्री-मानसून बारिश के कारण आई बाढ़ की चपेट में हैं. इस दौरान नौ लोगों की मौत भी हुई है.

  1. 48,000 से अधिक लोगों को 248 राहत शिविरों में स्थानांतरित किया गया है.
  2. होजई और कछार सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं. हर जिले में 1 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.
  3. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत होजई जिले में फंसे 2,000 से अधिक लोगों को बचाया है.
  4. दक्षिण असम में दीमा हसाओ जिला आज पांचवें दिन भी रास्ते बह जाने के चलते प्रभावित रहा.
  5. बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने दीमा हसाओ से सड़क और रेल संपर्क काट दिया है.
  6. इसके चलते रविवार से बराक घाटी के साथ-साथ त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर के महत्वपूर्ण हिस्सों के लिए सड़क और रेल संपर्क भी टूट गया है. 
  7. पिछले दो दिनों से पूर्वोत्तर राज्यों असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है.
  8. गुवाहाटी में मौसम विभाग ने अगले चार दिनों में पूरे क्षेत्र में व्यापक बारिश की चेतावनी जारी की है.
  9. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम को केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि वह पहले ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बात कर चुके हैं.
  10. राज्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बनाए रखने और संचार चैनलों को बहाल करने के लिए संघर्ष कर रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com