देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तिरंगा फहराया और लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने देश को कहा कि सैनिक स्कूल (Sainik Schools) के दरवाजे भी लड़कियों (Girls) के लिए खोल जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसे लेकर देश की लाखों बेटियों के संदेश मिल रहे थे.पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूं. मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं. उनके लिए भी सैनिक स्कूल के दरवाजे खोले जाएं.'
यही समय है, सही समय है - देश को जगाने के लिए PM ने पढ़ी यह कविता
पीएम मोदी ने कहा, 'दो ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था. अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए खोल दिया जाएगा.'
बता दें कि देश में फिलहाल 33 सैनिक स्कूलों का संचालन किया जा रहा है. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत सैनिक स्कूल सोसायटी के जरिये इनका संचालन किया जाता है. सैनिक स्कूलों की शुरुआत के पीछे स्टूडेंट्स को कम उम्र में ही सशस्त्र बलों में प्रवेश के लिए तैयार करना है.
पीएम मोदी ने ओबीसी वर्ग को मेडिकल में आरक्षण का उल्लेख भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि आरक्षण से वंचित समाज को लाभ मिल रहा है. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में तालियां बजाकर भी 'सबका प्रयास' पर बल दिया. पीएम मोदी ने कहा कि इन खिलाड़ियों ने देश के गौरव, मान बढ़ाया है, हमें इसे नई ऊंचाई पर ले जाना है.
प्रधानमंत्री ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस यानी कारोबार में आसानी के लिए उठाए गए कदमों का भी उल्लेख किया. पीएम मोदी ने मिशन कर्मयोगी का भी उल्लेख किया. उन्होंने 'सबका प्रयास' के तहत नई शिक्षा नीति 2021 का जिक्र किया, ताकि बच्चों में कौशल विकास की कोई कमी न रहे. उन्होंने कहा कि भाषा अब तरक्की की राह में रोड़ा नहीं बनेगी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं