देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लालकिले की प्राचीर से पीएम नरेंद्र मोदी ने तिरंगा फहराया. पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएंगे. हम आजादी का जश्न मनाते हैं, लेकिन बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है. ये पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है. आजादी के बाद इन लोगों को बहुत ही जल्द भुला दिया गया. कल ही भारत ने एक भावुक निर्णय लिया है. अब से हर वर्ष 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा, जो लोग विभाजन के समय अमानवीय हालात से गुजरे, अत्याचार सहे, सम्मान के साथ अंतिम संस्कार नसीब नहीं हुआ. उनका हमारी स्मृतियों में जीवित रहना जरूरी है. इस दिवस का तय होना, ऐसे लोगों को हर भारतवासी की तरफ से आदर पूर्वक श्रद्धांजलि है.
बता दें कि 15 अगस्त की वजह से दिल्ली में चप्पे चप्पे पर कड़ी सुरक्षा है. दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर बैरिकेडिंगऔर आने जाने वालों की सख़्ती से जांच हुई. रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए थे. कोरोना की वजह से कार्यक्रम में कम लोग मौजूद थे. समारोह स्थल पर तीनों सेना प्रमुख, ओलिंपिक विजेता, केंद्रीय मंत्री और नेता मौजूद थे. कोरोना के ही चलते सिर्फ एनसीसी के बच्चे इसमें शामिल हुए हैं इस बार भी लालकिले की प्राचीर को खूबसूरती से सजाया गया. महात्मा गांधी, सरदार पटेल और सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर बनाई गई है. लालकिले पर पहली बार तीन हेलीकॉप्टरों से फूलों की बारिश हुई. वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना से अभी भी सावधान रहने की ज़रूरत है.उन्होंने कहा कि संसद देश के लोकतंत्र का मंदिर है और जल्द ही ये मंदिर नए भवन में स्थापित होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाया है.
LIVE UPDATES:
भारत को आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण में होलिस्टिक अप्रोच अपनाने की भी जरूरत है. भारत आने वाले कुछ ही समय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति- नेशनल मास्टर प्लान को लॉन्च करने जा रहा है.भारत आज अपना लड़ाकू विमान, सबमरीन और गगनयान बना रहा. ये स्वदेशी मेन्यूफैक्चरिंग में हमारी ताकत को उजागर करता है. मेक इन इंडिया पर अब आपके मन में दुनिया के बाजार में छा जाने का सपना होना चाहिए. इस सपने में आपके साथ सरकार खड़ी है. विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए भारत को अपनी मैन्यूफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट, दोनों को बढ़ाना होगा. आपने देखा है, अभी कुछ दिन पहले ही भारत ने अपने पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत को समुद्र में ट्रायल के लिए उतारा है.
अब हमें सैचुरेशन की तरफ जाना है. शत प्रतिशत गांवों में सड़कें हों, शत प्रतिशत परिवारों के पास बैंक अकाउंट हो, शत प्रतिशत लाभार्थियों के पास आयुष्मान भारत का कार्ड हो, शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन हो. रेहड़ी वालों के लिए स्वनिधि योजना लाए हैं. हर घर तल मिशन पर तेजी से काम हो रहा है. 4.5 करोड़ परिवारों को नल से जल की सुविधा दी गई है. गरीब तक पोषण पहुंचाने का लक्ष्य है. गांवों के कई सेल्फ हेल्प ग्रुप.
पीएम मोदी ने लालकिले से ओलिंपिक खिलाड़ियों का ताली बजाकर किया सम्मान. उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी का हम ताली बजाकर कर रहे हैं सम्मान.
पीएम मोदी ने लालकिले की प्राचीर से कहा कि देश वीरों को नमन कर रहा है. सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन.
पीएम मोदी ने लालकिले पर तिरंगा फहराया तो हेलीकॉप्टरों से फूलों की बारिश की गई.
पीएम मोदी ने लालकिले पर तिरंगा फहरा दिया है. कुछ ही मिनटों में पीएम मोदी देश को करेंगे संबोधित.
कुछ ही मिनटों में पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी जब लालकिला पहुंचे तो रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया. देखें तस्वीरें.
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh, MoS Defence Ajay Bhatt and Defence Secretary Dr Ajay Kumar receive Prime Minister Narendra Modi at Red Fort pic.twitter.com/QvqinS7kmf
- ANI (@ANI) August 15, 2021
पीएम मोदी ने लालकिले पर पहुंचकर गार्ड ऑफ ऑनर लिया, अब वह लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी जब तिरंगा फहराएंगे तो पहली बार हेलीकॉप्टरों से फूलों की बारिश की जाएगी.