
AISSEE Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE) 2025 घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की जरूरत होगी.वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स अब सैनिक स्कूल में एडमिशन ले सकेंगे.
सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए होती है ये परीक्षा
सैनिक स्कूल एंट्रेंस परीक्षा 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए ली गई थी. इस परीक्षा के जरिए क्लास 6 और क्लास 9 में एडमिशन दिया जाएगा. इसके अलावा एआईएसएसईई 2025 शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए सभी नए सैनिक स्कूलों के लिए कक्षा 6 और अनुमोदित 17 नए सैनिक स्कूलों की कक्षा 9 में एडमिशन लिया जाता है, जिन्होंने अपना शैक्षणिक सत्र शुरू किया है.
AISSEE Result 2025: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाना होगा.
- होमपेज पर सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9वीं रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा.
- अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा.
- अब आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लीजिए.
- भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं