बरेली में सड़क हादसा
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Road Accident) में 7 लोगों की मौत हो गई. हादसा बरेली जिले में मंगलवार तड़के हुआ. बताया जाता है कि अनियंत्रित तेज रफ्तार एंबुलेंस पहले डिवाइडर से टकराई फिर ट्रक से उसकी टक्कर हो गई. एम्बुलेंस में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई.मरने वालों में दिल्ली से एंबुलेंस से चेकअप कराकर लौट रहे एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख जताया है. सीएम ऑफिस से ट्वीट में कहा गया, "#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है."
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद बरेली में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 31, 2022
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) May 31, 2022
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं