COVID-19 UPDATE: भारत में कोरोना के रोजाना के मामलों में पिछले दिनों में कुछ इजाफा हुआ है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 699 नए मामले दर्ज किए गए हैं. राहत की बात यही है कि यह संख्या सोमवार को दर्ज किए गए मामलों की संख्या (918) से कम है. डेली पॉजिटिव रेट इस समय 0.71% जबकि वीकली पॉजिटिव रेट 0.91% है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या इस समय 6,559 है. एक्टिव मामलों की दर फिलहाल 0.01% है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 435 मरीज रिकवर (रिकवरी रेट 98.79% ) भी हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से रिकवर होने वालों की कुल संख्या 4,41,59,617 पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों में देश में कोराना के 97,866 टेस्ट किए गए, इसे मिलाकर अब तक 92.04 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में वैक्सीन 7,463 डोज दिए गए.
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह, शनिवार को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. शनिवार के आधिकारिक आंकड़ों में कहा गया था कि झारखंड और महाराष्ट्र ने कोरोना से एक-एक मौत की सूचना दी जबकि केरल से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली.कोरोना के मामलों में हो रहे इस इजाफे के बीच, केंद्र ने छह राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि वे वायरल संक्रमण में अचानक वृद्धि को नियंत्रित करने पर ध्यान दें.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने पिछले सप्ताह महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक को पत्र लिखकर परीक्षण, उपचार, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर जोर देने को कहा. छह राज्यों को लिखे अपने पत्र में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां अधिक संख्या में मामले सामने आ रहे हैं. यह संक्रमण के संभावित स्थानीय प्रसार का संकेत दे रहे हैं. संक्रमण को रोकने के लिए जोखिम मूल्यांकन-आधारित दृष्टिकोण का पालन करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं