Maharashtra Coronavirus Updates: तमाम पाबंदियों के बावजूद महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण काबू में आता नहीं दिख रहा. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन राज्य में 67 हजार से ज्यादा नए संक्रमित सामने आए. गुरुवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 67,013 नए मरीज सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40,94,840 हो गई. एक दिन पहले बुधवार को भी 67,468 नए मरीज मिले थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 568 और मरीजों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो गई. बुधवार को भी इतनी ही संख्या में लोगों की मौत हुई थी और यह राज्य में इस बीमारी से एक दिन में होने वाली मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है.
2021 का कोरोना वायरस है 'ज्यादा घातक', लंग्स को 40% ज्यादा डैमेज कर रहा, युवा भी हो रहे प्रभावित
राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 6,99,858 हो गई है जबकि अब तक यहां 33,30,747 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में पुणे में एक बार फिर सबसे ज्यादा 9,907 मरीज मिले हैं जबकि 8 लोगों की जान चली गई. उसके बाद नागपुर में 8,076 नए मरीज और 73 मौतें दर्ज की गई हैं. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से कुछ कमी देखी जा रही है. मुंबई में पिछले 24 घंटे में 7,410 नए मरीज मिले हैं. वहीं 75 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हुई है जो कि जुलाई 2020 के बाद से शहर में कोरोना से होने वाली मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं नासिक में 5,669 मामले सामने आए और 31 लोगों की मौत हो गई.
18 से अधिक आयु का हर शख्स कोरोनावैक्सीन के लिए 28 अप्रैल से करवा सकेगा कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन
देश भर की बात करें तो गुरुवार को देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,14,835 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए, जिन्हें मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 59 लाख पार कर 1,59,30,965 हो गई. इसी अवधि में देशभर में 2,104 मरीज़ों की मौत हुई, और यह भी एक दिन में कोरोनावायरस से हुई अब तक की सबसे बड़ी तादाद है. इसके साथ ही देश में इस रोग से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 1,84,657 हो गई है.
शिवड़ी स्लम माइक्रो मैनेजमेंट ने धारावी में कोरोना की गति को यूं रोका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं