विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2022

केरल में ओमिक्रॉन के 59 नए मामले, कुल मामले बढकर 480

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ओमिक्रॉन के नए मामलें में सबसे अधिक अलप्पुझा में 12 मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम एक मामला कन्नूर में सामने आया है.

केरल में ओमिक्रॉन के 59 नए मामले, कुल मामले बढकर 480
केरल में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 480 हो गई है.
तिरूवनंतपुरम:

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमिक्रॉन स्वरूप के 59 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमण के इस नए स्वरूप से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 480 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि ओमिक्रॉन के नए मामलें में सबसे अधिक अलप्पुझा में 12 मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम एक मामला कन्नूर में सामने आया है. इसमें कहा गया है कि इनमें से 42 लोग कम जोखिम वाले देशों से जबकि पांच उच्च जोखिम वाले देशों से यहां आए हैं.

इसमें से कहा गया कि ये संक्रमित संयुक्त अरब अमीरात (33) कतर (6) अमेरिका (2) तथा तुर्की, इजराइल, कजाखस्तान, यूक्रेन, सऊदी अरब और जर्मनी (सभी देशों से एक एक ) से आए हैं.

आंध्र प्रदेश में 1257 और केरल में छह हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले

बयान में कहा गया है कि कुल 480 मामलों में से 332 कम जोखिम वाले देशों से जबकि 90 उच्च जोखिम वाले देशों से आए हैं. इसमें कहा गया है कि 52 लोग संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, जबकि छह मरीज अन्य राज्यों से आए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि उन संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी जो पथानमथिट्टा स्थित नर्सिंग कालेज की तरह कोविड क्लस्टर बनने की सूचना नहीं देंगे.

कोविड के खिलाफ लड़ाई में पुणे के गांवों में चल रहा कॉम्पिटिशन, जीतने वाले को मिलेगा 50 लाख तक का इनाम

कॉलेज ने अपने यहां ओमिक्रॉन् क्लस्टर बनने की सूचना नहीं दी थी और विभाग ने कहा कि जिला चिकित्सा अधिकारी को उसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. विभाग ने कहा कि सभी संस्थानों को कोविड दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिए और कोविड मामलों की जानकारी देनी चाहिए.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com