महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के केस फिर बढ़ने लगे हैं. महाराष्ट्र में रविवार को कोविड संक्रमण के 562 नए केस सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई. आज सामने आए मरीजों के आंकड़ों को जोड़ते हुए राज्य में अब 3,488 सक्रिय मामले हैं. प्रदेश में हाई एक्टिव कोविड मामलों वाले तीन जिले हैं. इनमें से मुंबई में 1070, पुणे में 766 और ठाणे में 616 एक्टिव केस हैं.
मुंबई में रविवार को कोरोना के 172 नए केस मिले. शहर में एक्टिव मामलों की संख्या 1,070 हो गई है. मुंबई में 1,736 लोगों के कोविड टेस्ट किए गए. कोरोना पॉजिटिविटी रेट 9.9 प्रतिशत हो गया है. अस्पतालों में कोविड के 83 मरीज भर्ती हैं जिनमें से 25 को ऑक्सीजन लगाई गई है.
गौरतलब है कि देश में रविवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए हैं. यह बीते छह महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले हैं. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजे आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड-19 के 3,824 नए मरीज मिलने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,22,605 हो गई है. वहीं, संक्रमण से पांच और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,881 पर पहुंच गई है.
देश में कोविड संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,389 है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है.
भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.24 फीसदी दर्ज की गई है. कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.
यह भी पढ़ें-
"40 की 40 सीटें दीजिए, दंगा करने वालों को उल्टा लटका देंगे" : बिहार के नवादा में बोले अमित शाह
उत्तराखंड : खाई में गिरी बस, ITBP के जवानों ने 26 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, कुछ की हालत गंभीर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं