विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

चेन्नई : एयर इंडिया के विमान में यात्री मृत पाया गया

चेन्नई : एयर इंडिया के विमान में यात्री मृत पाया गया
चेन्नई: चेन्नई में हवाई अड्डे पर शनिवार को जब एयर इंडिया का एक विमान उतरा तब पोर्ट ब्लेयर का 46 वर्षीय एक यात्री मृत पाया गया।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि अंडमान से विमान के यहां पहुंचने के बाद जब यात्री उससे उतरने लगे तब रॉबर्ट अपने सीट पर बेसुध थे। रॉबर्ट के साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे। उन्होंने चालक दल को इसकी सूचना दी।

चालक दल ने हवाई अड्डे की मेडिकल टीम से मदद मांगी। मेडिकल टीम ने टेस्ट के बाद रॉबर्ट को मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टरों के अनुसार पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। शव मीनाम्बक्कम पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई, हवाई अड्डा, एयर इंडिया, पोर्ट ब्लेयर, Chennai, Flight