Click to Expand & Play

मुंबई : महानगर मुंबई में एक चार मंजिला बिल्डिंग गिरने की खबर है. इसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. जानकारी के अनुसार, बोरीवली वेस्ट इलाके के साईंबाबा नगर में यह बिल्डिंग गिरी है. अधिकारियों के अनुसार, पुरानी और जीर्ण-शीर्ण अवस्था में होने के चलते बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था. फायरब्रिगेड ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उनका अमला मौके पर मौजूद है और यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति मलबे में नहीं फंसा हुआ है.