मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार की सुबह आगर मालवा जिले के भ्रमण पर थे. इसी दौरान लहसुन लिया गांव में एक शासकीय कार्यक्रम में जब मंगू भाई पटेल ने अपना भाषण शुरू किया तो मंच से उपस्थित जन समुदाय को जय श्री राम का नारा लगवाया. महामहिम ने यह नारा एक नहीं दो नहीं तीन तीन बार मंच से दोहराया.
ये मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई हैं, गुरुवार को लहसुन लिया गांव में एक शासकीय कार्यक्रम में उद्बोधन से पहले जय श्रीराम का नारा लगवा रहे हैं. pic.twitter.com/4MXXaALOWx
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 19, 2022
उन्होंने जन समुदाय को जय श्री राम का नारा धीमी आवाज में बोलने पर हिदायत भी दी कि कौन नहीं बोला यहां पर सब दिखाई देता है मुझे. दरअसल, लोगों का कहना है कि महामहिम यह भूल गए कि किसी भी शासकीय कार्यक्रम में किसी राज्यपाल को धर्म विशेष का नारा लगाना शोभा नहीं देता. राज्यपाल मंगू भाई पटेल भारत की सर्व धर्म समभाव की नीति का पालन करना शायद मुनासिब नहीं समझा. इस पूरी घटना पर सवाल उठ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं